पंडित उदयभान मिश्र, गोरखपुर
मेष : अच्छी योजनाओं के साथ आपकी सक्रियता प्रगति का मार्ग खोलेगी. अच्छी योजनाओं द्वारा सफलता अर्जित करेंगे, और प्रतिभाओं को उजागर करेंगे सन्तान संबंधी दायित्वों की पूर्ति होगी.
बृषभ : किसी श्रेष्टजन के प्यार से मन प्रसन्न होगा. जीविका क्षेत्र में अवरोधों से मन में निराशा संभव. शासन सत्ता के लोगों के साथ निकटता बढ़ेगी. शिक्षा-प्रतियोगिता में समुचित परिणाम का लाभ प्राप्त होगा.
मिथुन : मौसम के परिवर्तन से स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सतर्कता अपेक्षित है. कोई महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता से मन प्रसन्न होगा. प्रयासरत क्षेत्र में अवरोधों का समय समाप्त होगा.
कर्क : विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता सफलता की सूचक है. उच्च महत्वाकांक्षाएं व्यावसायिक क्षेत्र में अधिक परिश्रम के लिए प्रेरित करेंगी. हमेशा दूसरों की आलोचना करना अच्छी बात नहीं.
सिंह : नौकरी-पेशे में भी सुखद वातावरण बनेगा. निराशा व संकोच छोड़ आशावादी बनें. अपनी प्रतिभाओं व क्षमताओं को पहचान सही दिशा में परिश्रम करें.
कन्या : किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की पूर्ति होगी. सामाजिक संबंधों में सन्तुलित व्यवहार व वाकपटुता आपकी गरिमा में वृद्धि करेगी. परिजनों से भावनात्मक कष्ट हो सकता है.
तुला : नियोजित परिश्रम द्वारा समस्याओं पर विजय प्राप्त करेंगे. छोटी- मोटी यात्राएं अपेक्षित हैं. शंकाओं पर काबू रखें ईश्वर व अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें. आवेश में कोई निर्णय न लें.
वृश्चिक : धार्मिक क्रिया-कलापों में मन केन्द्रित होगा. महत्वपूर्ण कार्यों में आलस्य न करें. कुछ नई आशाएं मन में खुशियों का संचार करेंगी. अपनी वाकपटुता से संबंधों में लोकप्रियता मिलेगी.
धनु : अत्यधिक संवेदनशीलता संबंधों में कष्ट की जननी हो सकती है. अतः इस पर नियंत्रण करें. नये रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. जीवन साथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा.
मकर : सामाजिक संबंधों के निर्वहन में व्यस्तता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण अवरोधित कार्य हल होंगे. मौसम के अनुकूल आहार-बिहार पर नियंत्रण करें. भौतिक जगत की ओर आपका मन आकर्षित होगा.
कुंभ : किसी महत्वपूर्ण आयोजन की व्यवस्था में मन केन्द्रित होगा. राजनीति में सक्रियता से आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी. अच्छी भावनाओं से संबंधों में अच्छी छवि बनाएंगे.
मीन : किसी नये कार्य से काफी लोकप्रियता बढ़ेगी. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. धार्मिक व सामाजिक क्रिया-कलापों में रुचि बढ़ेगी. कोई सुखद समाचार मन को प्रसन्न करेगा.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.