Go UP News

Baba Siddique Shooter: मुम्बई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड मामले में फरार चल रहे मुख्य शूटर शिवकुमार को यूपी एसटीएफ और मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को बहराइच के नानपारा से दबोचा. शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था. शूटर शिवकुमार के चार मददगारों को भी गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में एसटीएफ मुख्यालय की टीम के प्रभारी प्रमेश कुमार शुक्ल और उप निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी ने किया.

एडीजी एलओ / एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में शूटर शिवकुमार को एसटीएफ और मुम्बई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शिवकुमार उसके मददगार अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है. पकड़े अन्य चार लोग शिवकुमार को शरण और नेपाल भगाने में मदद करने वाले हैं. बताते चलें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में यूपी के शूटर और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में धर्मराज कश्यपऔर शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम बहराइच के कैसरगंज गंडारा गांव का नाम आया. इसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी. इससे पहले मुम्बई क्राइम ब्रांच ने हत्याकाण्ड में छह नवम्बर को पुणे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि पांचों आरोपियों को मुम्बई क्राइम ब्रांच अपने साथ ले जाएगी, जहां उन लोगों से पूछताछ की जाएगी.

हत्या के बदले मिलने वाले थे 10 लाख रुपये : एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी शिवकुमार ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में शुभम लोनकर और और मोहम्मद यासीन मुख्य थे. उन्होंने बाबा सिद्दीकी की लोकेशन व हथियार मुहैया कराए. शुभम लॉरेस गैंग के लिए काम करता था. उसने कई बार लॉरेस के भाई अनमोल विश्नोई से स्नैपचैट के जरिए बात भी कराई. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बदले 10 लाख रुपये के साथ ही हर माह पैसा देने की डील हुई थी. वारदात के बाद नया सिम और मोबाइल नम्बर भी दिया गया.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.