Gorakhpur: सहजनवां रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात लखनऊ मंडल में तैनात रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुमित पाल की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. रविवार की सुबह रेलवे लाइन पर शव देखकर लोगों ने जीआरपी को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे जीआरपी सीओ और इंस्पेक्टर ने मृतक की पहचान सुमित पाल के रूप में की.
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुमित पाल कई दिनों से सहजनवा व जगत बेला रेलवे स्टेशन के पास मेंटनेंस का काम देख रहे थे. इसके लिए वह सहजनवां रेलवे स्टेशन के पास लगे वैगन में ही कैंप कर रहे थे. रविवार की सुबह जीआरपी जवान ने रेलवे ट्रैक पर शव देखकर जीआरपी थाने को जानकारी दी. खबर मिलते ही सीओ जीआरपी विनोद कुमार, इंस्पेक्टर जीआरपी विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शव की पहचान लखनऊ मंडल में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुमित पाल के रूप में हुई. वह लखनऊ के रहने वाले थे. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस आशंका जता रही है कि स्टेशन पर वैगन खड़ा था उसी वैगन में सीनियर इंजीनियर ठहरे थे. आशंका है कि रात में विपरीत पटरी की तरफ उतर होंगे, जिससे कोहरे में दिशा बिगड़ने पर ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.