Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन जनपदों के लगभग 28000 छात्रों के लिए काम की खबर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से है. इसके तहत पंजीकृत वालंटियर्स को अपने सर्टिफिकेट प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब आप 21 जनवरी 2025 तक अपना डाटा ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.
यह सर्टिफिकेट उन सभी वालंटियर्स के लिए बेहद ज़रूरी है जिन्होंने 2 वर्षों के दौरान 240 घंटे की सामुदायिक सेवा पूरी कर ली है. यह प्रमाण पत्र आपके आगे की पढ़ाई और करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
- MMMUT School of Medical Sciences को मिली हरी झंडी, एमबीबीएस सहित कई नए कोर्स होंगे शुरू
- गोरखपुर चिड़ियाघर में मौत का सिलसिला जारी, बर्ड फ्लू के बाद अब बब्बर शेर ‘भरत’ की मिर्गी से मौत, उठे सवाल
- गोरखपुर: जगन्नाथपुर में घर के बाहर से सगी बहनों के अपहरण की कोशिश, शोर सुनकर युवक फरार
- दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: यात्रियों के लिए बड़ी राहत, गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई के लिए 38 स्पेशल ट्रेनें
- MMMUT करेगा वियतनाम के दो विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक समझौता, छात्रों को मिलेगी संयुक्त डिग्री
गौरतलब है कि जनहित गारंटी अधिनियम-2011 के तहत यह सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं. इसके लिए, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने 24 दिसंबर 2024 को सभी महाविद्यालयों को पत्र लिखकर ऑनलाइन डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी, कई कॉलेजों ने अभी तक अपने छात्रों का डाटा अपलोड नहीं किया है.
ऐसे में, सभी प्राचार्य और कार्यक्रम अधिकारियों से अनुरोध है कि वे 21 जनवरी 2025 से पहले अपने कॉलेज के वालंटियर्स का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दें, ताकि उन्हें समय पर सर्टिफिकेट मिल सके. देरी होने पर छात्रों को सर्टिफिकेट से वंचित रहना पड़ सकता है.
राष्ट्रीयसेवायोजना #एनएसएस #सर्टिफिकेट #गोरखपुरविश्वविद्यालय #ऑनलाइनअपलोड