Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे में प्रकाश चंद्र जायसवाल ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) का पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वे पूर्वोत्तर रेलवे में ही मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/दावा के पद पर कार्यरत थे. जायसवाल भारतीय रेल यातायात सेवा के 1996 बैच के अधिकारी हैं. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उन्होंने रेल सेवा में प्रवेश किया. वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक हैं.

अपने 28 वर्षों के लंबे रेल सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. उनकी पहली नियुक्ति वाराणसी मंडल में सहायक परिचालन प्रबंधक के रूप में हुई थी. इसके बाद, उन्होंने समस्तीपुर, इज्जतनगर, वाराणसी मंडल और मुख्यालय में मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक जैसे पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया. 2019 से 2024 तक उन्होंने रेल विकास निगम लिमिटेड में महाप्रबंधक के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं.
प्रकाशचंद्रजायसवाल #पूर्वोत्तररेलवे #मुख्यवाणिज्यप्रबंधक