Gorakhpur: गोरखपुर-कुशीनगर को जोड़ने वाली असुरन-पिपराइच रोड अब 29 मीटर की बजाय 20.5 मीटर चौड़ी बनेगी. इससे स्थानीय व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है. पहले प्रस्ताव के अनुसार, सड़क की चौड़ाई 29 मीटर थी, जिससे असुरन और पिपराइच के व्यापारियों ने विरोध किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क की चौड़ाई घटाकर 20.5 मीटर कर दी गई है.
पिपराइच के लोगों ने भी कस्बे में चौड़ी सड़क बनने का विरोध किया था और बाईपास से फोरलेन निकालने की मांग की थी. व्यापारियों की मांग पर पीडब्ल्यूडी ने पिपराइच कस्बे में भी सड़क की चौड़ाई घटाकर 20.5 मीटर कर दी है. इससे कस्बे के कई मकान और दुकानें टूटने से बच जाएँगी.
नई डिजाइन में दोनों लेन की चौड़ाई 7-7 मीटर रहेगी. शेष जगह डिवाइडर, फुटपाथ और नाला बनाने के लिए उपयोग की जाएगी. करीब 19.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क को फोरलेन बनाने के नए प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा गया है. अनुमति मिलते ही मकान, दुकान और जमीनों का मुआवजा देना शुरू हो जाएगा और निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
Fatima Hospital: डॉक्टर, ओपीडी टाइम, विभाग, सुविधाएं…सारी जानकारी लेकर ही पहुंचें अस्पताल
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तृतीय को इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी मिली है. नए प्रस्ताव के अनुसार जमीन के सीमांकन और पैमाइश का काम पूरा हो गया है. निर्माण खंड-तृतीय के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि नई डिजाइन का प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए भेजा गया है. प्रयास किया गया है कि सड़क निर्माण के दौरान कम से कम मकान टूटें.
#पिपराइचरोड #गोरखपुर #फोरलेन #सड़कनिर्माण