सिटी सेंटर

खिचड़ी मेला 2026: गोरखपुर-नौतनवा रूट पर 10 फेरे लगाएगी विशेष गाड़ी, नकहा में रुकेंगी 18 ट्रेनें

खिचड़ी मेला 2026: गोरखपुर-नौतनवा रूट पर 10 फेरे लगाएगी विशेष गाड़ी, नकहा में रुकेंगी 18 ट्रेनें

गोरखपुर: मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 4 जनवरी 2026 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे प्रशासन ने यूपी, बिहार और नेपाल से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों, ठहराव और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

श्रद्धालुओं के लिए किए हाईटेक सुरक्षा इंतजाम

मेले की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने 05016/05015 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है, जो 10 फेरे लगाएगी। इसके अलावा, गोरखनाथ मंदिर के सबसे नजदीकी स्टेशन ‘नकहा जंगल’ पर 18 प्रमुख एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई ठहराव सुनिश्चित किया गया है। टिकट के लिए लंबी लाइनों से बचने के लिए नकहा जंगल स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं।

Read….गोरखपुर खिचड़ी मेला: ‘जीरो वेस्ट’ होगा आयोजन, दुकानदारों के लिए डस्टबिन रखना हुआ अनिवार्य

स्टेशन परिसर की निगरानी करेंगे ड्रोन कैमरे

सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए इस बार तकनीक का भरपूर सहारा लिया जा रहा है। गोरखपुर जंक्शन और मेला प्रभावित स्टेशनों पर ड्रोन कैमरों के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीमें लगातार गश्त करेंगी। भीड़ को अनुशासित रखने के लिए स्टेशन के बाहरी परिसर में मजबूत बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है।

मोबाइल टॉयलेट और फर्स्ट एड की सुविधा

श्रद्धालुओं की बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नकहा जंगल स्टेशन पर एक विशेष ‘होल्डिंग एरिया’ तैयार किया गया है। स्वच्छता के लिए पर्याप्त संख्या में मोबाइल प्रसाधन (Mobile Toilets) उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसी भी स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए स्टेशनों पर फर्स्ट एड बॉक्स के साथ 24 घंटे सहायता बूथ संचालित रहेंगे, जहां रेलवे डॉक्टर और वाणिज्य कर्मी तैनात मुस्तैद रहेंगे।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक