Gorakhpur: नगर निगम ने बुधवार को जोन संख्या पांच में बकाया किराएदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान में असुरन चौराहे से पादरी चौराहे तक के दुकानदारों से 89,000 रुपये नकद और 1,30,212 रुपये चेक के जरिये किराया वसूला गया.
जोनल अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बकाया किराएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया किराया जमा कर दें.
अभियान के दौरान डॉ. रामसुमेर पाठक की दुकान संख्या 51 को सील कर दिया गया क्योंकि उन्होंने बकाया किराया नहीं चुकाया था.
इस अभियान में कर अधीक्षक संतोष गुप्ता, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक निरंजन गौड़, अश्विनी कुमार पांडेय, राहुल यादव समेत प्रवर्तन दल के लोग उपस्थित रहे.