सिटी सेंटर

सीएम आज करेंगे शहर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण

गोरखपुर शहर के खोराबार इलाके में बनकर तैयार कल्याण मंडपम.

Follow us

सीएम आज करेंगे शहर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण
सीएम आज करेंगे शहर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण

Gorakhpur: गोरखपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. शहर के पहले कल्याण मंडपम बनकर तैयार है और 13 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे. इसके बाद शहर में शादियों और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए एक किफायती विकल्प उपलब्ध होगा. बृहस्पतिवार को ही सीएम नगर निगम के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे.

नवनिर्मित 'कल्याण मंडपम' का निरीक्षण करते नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल.
नवनिर्मित ‘कल्याण मंडपम’ का निरीक्षण करते नगर आयुक्त.

खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कल्याण मंडपम में 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक मल्टीपरपज हॉल, 8 कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग और कॉन्फ्रेंस हॉल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गरीबों और जरूरतमंदों को शादियों और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सस्ती दरों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि खोराबार में कल्याण मंडपम के लोकार्पण और नगर निगम के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास 13 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों संपन्न होगा. इसके दृष्टिगत बुधवार को नगर आयुक्त ने खोराबार में कल्याण मंडपम का निरीक्षण कर समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन