बेलीपार थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर व्यापारी से मारपीट और उत्पीड़न का आरोप
Gorakhpur: गोरखपुर के बेलीपार थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया. इन पुलिसकर्मियों पर एक स्थानीय व्यापारी ने उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया था.
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि थाने में तैनात कांस्टेबल रामपुकार गिरी ने उससे लकड़ी का तख्त मांगा था. जब व्यापारी ने पैसे मांगे तो उसे थाने में बुलाकर पहले लॉकअप में बंद कर दिया गया और फिर देर रात बेरहमी से पीटा गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एसपी साउथ को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर एसआई सुधांशु यादव, कांस्टेबल रामपुकार गिरी और कांस्टेबिल राजीव गौड़ को कर्तव्य के प्रति लापरवाही और स्वेच्छाचारिता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.