Gorakhpur: हाल ही में खोराबार क्षेत्र के अकलोहिया निवासी अमित पासवान को उसके गांव के ही दोस्त ने ईंट से सिर कूचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मारपीट की धारा तरमीम कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खोराबार थाना क्षेत्र के अकलोहिया निवासी स्वर्गीय प्रेमनाथ पासवान के पुत्र अमित पासवान की अपने गांव के ही निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र अमन उर्फ बदरू यादव से अच्छी दोस्ती थी. दोनों दोस्त साथ-साथ घूमते-फिरते थे. दोनों शराब पीने के आदी थे. 17 नवंबर को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान अमन ने अमित को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अमित को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
मृतक के भाई कुलदीप पासवान की तहरीर पर, पुलिस अमन के खिलाफ धारा 110, 352, 351(3), 3(1)(डी), 3(1)(डी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी. घायल की इलाज के दौरान बीते शुक्रवार दोपहर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
लालू की दो टूक से इंडिया ब्लॉक में बढ़ता तनाव
जौनपुर के गांव में मुस्लिमों ने अपने नाम में जोड़े हिंदू सरनेम, कहा-सात पीढ़ी पहले हम हिंदू थे
डीडीयू परीक्षा में फिर बड़ी चूक: बीकॉम परीक्षा में गलत प्रश्नपत्र बांटा, परीक्षा निरस्त
ऐसी कॉल आपके फोन पर आ रही हैं तो हो जाएं सावधान, प्यार से कहें ‘ना’
आईएमए चुनाव: तिथियों के ऐलान के साथ ही दावेदारी का दौर शुरू, कांटे की होगी टक्कर
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.