Gorakhpur: गोरखपुर जिले के पिपराइच थाने पर तैनात एक महिला दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. शिकायत करने वाली महिला बृहस्पतिवार को, बेला काटा पुलिस बूथ पर दारोगा अंकिता पांडेय को दस हजार रुपये घूस देने पहुंची थी. इसी दौरान पूर्व योजना के तहत एंटी करप्शन ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार दारोगा अंकिता पांडेय के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पिपराइच थाने के बेला कांटा टोला सेमरहवा की रहने वाली उर्मिला देवी, पत्नी गोरख से गांव में विवाद हो गया था. एक पक्ष ने दंपती के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. मुकदमा संख्या 721/2024 की विवेचना हल्का नम्बर एक की दारोगा अंकिता पांडेय को मिली थी. विवेचना के दौरान अंकिता ने उर्मिला को बताया कि मारपीट की इस घटना में उसकी दोनों बेटियों का भी नाम शामिल है. दोनों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र भेजा जाएगा.
पीड़िता ने मुकदमे से बेटियों का नाम निकालने की गुजारिश की तो इसके लिए महिला दारोगा अंकिता पांडेय ने पैसे की डिमांड की. परेशान पीड़िता ने एंटी करप्शन एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी. एंटी करप्शन के एसपी के आदेश पर महिला निरीक्षक निर्मला यादव की अगुवाई में टीम बृहस्पतिवार को बेला कांटा पहुंची.
इस दौरान महिला दारोगा बेला कांटा बूथ पर नहीं थी. वह पिपराइच थाने पर शिकायत सुन रही थी. शिकायतकर्ता महिला के बेला कांटा बूथ पर पहुंचने की जानकारी मिली तो वह थानेदार को कहीं जाने की बात कहकर निकली और स्कूटी से पुलिस बूथ पर पहुंची. पीड़िता उर्मिला से घूस के तौर दस हजार रुपये लेते समय टीम ने दारोगा अंकिता पांडेय को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दारोगा को पकड़ते समय वहां मौजूद दो सिपाही किसी तरह भाग निकले.
दारोगा को गिरफ्तार कर टीम वहां से कैंट थाने पहुंची जहां एंटी करप्शन की निरीक्षक निर्मला यादव की तहरीर पर महिला दारोगा के खिलाफ मुकदमा संख्या 13/2024 धारा 7,13(1) बी 13(2)1988 संशोधित भ्रष्ट्राचार अधिनियम 2018 के तहत केस दर्ज कराया है. टीम ने महिला दारोगा को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया.
महिला दारोगा आठ माह से पिपराइच थाने पर तैनात थी. वह बिहार के भोजपुर जिले के थाना बड़हरा गांव छबलपुर की रहने वाली हैं. महिला दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.