राजकाज

UP News: मुख्तार से जब्त भूमि पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाएगा एलडीए

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari illegal property in Lucknow: अरसे से माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रहे डालीबाग स्थित शत्रु संपत्ति के बड़े भूखंड को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बुधवार को शासन के आदेश पर छीन लिया. करीब 2,000 वर्गमीटर यानी 20,000 वर्ग फीट के इस भूखंड पर एलडीए गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट में 72 फ्लैट बनाएगा. यानी 36-36 फ्लैट के दो अपार्टमेंट बनेंगे. गरीबों को ये मकान डूडा की ओर से आवंटित किए जाएंगे. अपार्टमेंट एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे. एलडीए हफ्ते भर में काम शुरू कर देगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता अजय सिंह के अनुसार जमीन पर अपार्टमेंट बनाने का ठेका 3.50 करोड़ में संगम इंटरप्राइजेज कंपनी को दिया है. गोरखपुर की यह कंपनी कई शहरों में निर्माण कर रही है. एक फ्लैट की औसतन लागत 4.50 लाख रुपये आएगी. गौरतलब है कि आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी की डालीबाग में बेनामी संपत्ति जब्त की थी, जो गाजीपुर निवासी तनवीर सहर के नाम से खरीदी गई थी. यह संपत्ति पहले मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी के नाम थी, जिसे बाद में मुख्तार ने करीबी गणेश दत्त मिश्रा को बेचा. फिर गणेश दत्त ने इसे तनवीर सहर को बेचा.

एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के अनुसार मुख्तार अंसारी के कब्जे वाले भूखंड को एलडीए ने अपने कब्जे में ले लिया है. यहां चार मंजिला अपार्टमेंट बनाने के आदेश दे दिए गए हैं. शनिवार तक इसका डिजाइन बन जाएगा. स्ट्रक्चर में कोई कमी न मिलने पर तत्काल निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

राजकाज

यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले: जीडीए वीसी महेंद्र सिंह तँवर बने संतकबीर नगर के डीएम

कुशीनगर, संतकबीर नगर सहित कई जिलों को नए डीएम UP IAS transfer September 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की शाम
राजकाज

यूपी के इस शहर के बीचोबीच है सागर, अब पर्यटकों का करेगा स्वागत

conceptual pic Tourist destinations in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर के बीचोबीच एक सागर है. दरअसल, यहां 18.5 एकड़
महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन