Health camp: समय समय पर सेहत की जांच कराते रहना जरूरी है. साथ ही, यह भी जरूरी होता है कि आप यह जांच किसी अच्छे और विश्वसनीय लैब से कराएं. शहर में लाल पैथ लैब की कई सारी शाखाएं हैं जहां लोग आंख मूंदकर जांच के लिए पहुंचते हैं. लाल पैथ लैब की संगम चौराहे पर स्थित कलेक्शन ब्रांच में तीन दिनों 22, 23 और 24 दिसंबर को मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें चुनिंदा जांच के रेट 10 रुपये से शुरू होंगे.
केंद्र के संचालक विवेक ताम्रकर ने गो गोरखपुर को बताया कि मेगा हेल्थ कैंप शुक्रवार और शनिवार को पूरे दिन चलेगा, जबकि रविवार को कैंप में सीमित समय के लिए डिस्काउंटेड रेट पर जांच के लिए सैंपल दिया सकता है. उन्होंने बताया कि इच्छुक लोग शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन की जांच सिर्फ 10 रुपये में करा सकते हैं. कैंप में यूरिक एसिड की जांच 20 रुपये में, टीएसएच की जांच 60 रुपये में, एचबीए1सी जांच 199 रुपये में और विटामिन डी की जांच सिर्फ 699 रुपये में कराई जा सकेगी.
विवेक ने बताया कि आम दिनों में इन जांच की कीमत 50 रुपये शुरू होकर 1100 रुपये के बीच होती है. इन जांच का लाभ कोई स्वस्थ व्यक्ति भी ले सकता है. ऐसे लोग भी जांच के लिए आ सकते हैं जिनके पास डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन नहीं है. उन्होंने बताया कि मेगा कैंप के तहत चुनिंदा चीजों की जांच ही उपलब्ध होगी.