सिटी सेंटर

अहमदाबाद विमान हादसा: सांसद रवि किशन का भावुक बयान: ‘हृदय स्तब्ध है, शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव’

गो गोरखपुर न्यूज़
सांसद रवि किशन शुक्ला ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है और पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

गोरखपुर: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर गोरखपुर के सांसद और लोकप्रिय जनसेवक रवि किशन शुक्ला ने गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे को देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक और हृदय विदारक क्षण बताया है।

अहमदाबाद विमान हादसा: सांसद रवि किशन का भावुक बयान: 'हृदय स्तब्ध है, शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव'
गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन.

‘यह कष्ट शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव’

सांसद रवि किशन शुक्ला ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “इस कष्ट को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है। जैसे ही मैंने इस हादसे की खबर सुनी, मन स्तब्ध और अत्यंत व्यथित हो गया। यह एक ऐसा हादसा है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है।”

Readरामगढ़ ताल में हाहाकार! जेएसआर गार्डन के 5 नामी रेस्टोरेंट आग में स्वाहा

उन्होंने आगे कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक-संतप्त परिवारों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही यह भी प्रार्थना करता हूँ कि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी पुनः न घटे। हम सब इस दुख की घड़ी में देश और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।”

सांसद रवि किशन शुक्ला ने इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…