Mohammed shami returns to india t20 squad for england series: तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 22 जनवरी से कोलकाता में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम में वापसी करेंगे. शमी ने आख़िरी बार भारत के लिए अहमदाबाद में 2023 विश्व कप फ़ाइनल में खेला था, जिसके बाद टखने की चोट के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था और सर्जरी करानी पड़ी थी. 34 वर्षीय शमी ने रणजी ट्रॉफ़ी के लिए क्रिकेट में वापसी की और टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में भी खेला. वह मौजूदा 50 ओवर की विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में भी खेल रहे हैं. हालांकि, घुटने में सूजन के कारण वह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बस से चूक गए.
23 दिसंबर को बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया था: “मौजूदा चिकित्सा मूल्यांकन के आधार पर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने निर्धारित किया है कि उनके घुटने को गेंदबाज़ी के भार को नियंत्रित करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है. नतीजतन, उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के शेष दो टेस्ट के लिए विचार करने के लिए फ़िट नहीं माना गया है.”
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में प्रकाशित ख़बर में कहा गया है कि चयनकर्ताओं ने दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना है, जबकि फ़ॉर्म में चल रहे संजू सैमसन पहली पसंद हैं. ऋषभ पंत को मौक़ा नहीं मिला है. जुरेल को जितेश शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी रमनदीप सिंह की जगह टी20 टीम में शामिल किया गया है.
एक अन्य ऑलराउंडर शिवम दुबे को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि अभिषेक शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है. मध्यक्रम के बल्लेबाज़ रियान पराग चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हैं.
#मोहम्मद_शमी #टी20_सीरीज़ #भारतीय_क्रिकेट_टीम #इंग्लैंड_vs_भारत