Gold price in india today: सोना, हर समय में सोना ही होता है. भारतीय समाज सोना खरीदने का हमेशा से शौकीन रहा है. यह हमारे समाज और संस्कृति, और पारिवारिक अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा है. शहरी उच्च वर्ग की महिलाएं हों या ग्रामीण महिलाएं, सभी को गहनों से उतना ही प्यार होता है और ख़ास मौकों पर तो सोने के गहने ही पहने जाते हैं. सोने की चाहत के साथ ही जुड़ी है उसके दाम जानने की जिज्ञासा.
गांव और शहरों में, छोटी-बड़ी सुनार की दुकानें हर गली-चौराहे पर मौजूद हैं. महिलाएं जब शाम को बाज़ार निकलती हैं, तो अक्सर नज़दीकी सुनार की दुकान पर सोने का भाव पूछती हैं. सोना दशक दर दशक महंगाई की सीढ़ियां भले ही चढ़ता गया हो, लेकिन सोने के भाव क्या हैं, इस जिज्ञासा में कभी कोई कमी नहीं आई है.
ज्वेलरी मार्केट से जुड़े शहर के जानकार बताते हैं कि सोने के दाम में पिछले तीन दशकों में 10 गुना से ज़्यादा उछाल आया है. यही वजह है कि अब जो आभूषण बनाए जा रहे हैं, वह वज़न में कम और ख़ूबसूरती में पहले से कहीं ज़्यादा आकर्षक हैं. त्यौहार हो, शादी की रस्में हों, कोई ख़ास दिवस हो, पारिवारिक आयोजन हो या निजी लेन-देन हो, सोना आँखों का तारा ही है. यही एक ऐसी धातु है जिसे देने वाला भी ख़ुशी और संपन्नता का अनुभव करता है और इसे पाने वाला भी ख़ुशी से झूम उठता है.
सोने के दाम जानने के लिए आजकल तकनीक ने कई सारे माध्यम विकसित कर दिए हैं. यूं तो हम अभी भी सुनार की दुकान पर चल रहे रेट को ही सबसे ज़्यादा प्रमाणिक मानते हैं, लेकिन नई टेक्नोलॉजी ने अब आपकी मुट्ठी में ही इसका सरल समाधान दे दिया है.
सोने और चांदी का भाव घर बैठे आसानी से जानने के लिए आपको बस एक नंबर अपने फ़ोन में सेव करना होगा. इंडियन ज्वैलरी उद्योग की सबसे बड़ी संस्था, जिसका नाम है इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, ने अपनी वेबसाइट पर यह नंबर जारी किया है. आप अपने फ़ोन में 8955664433 नंबर सेव कर लें और जब आपको सोने और चांदी का रेट जानना हो, तो बस इस नंबर पर एक मिस कॉल करें.
मिस कॉल करने के 1 मिनट के अंदर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ़ से आपके नंबर पर दिन के सोना-चांदी का ताज़ा भाव आ जाएगा. तो है ना कमाल की चीज़! बस इस नंबर को सेव रखें और जब चाहें तब सोने और चांदी का रेट अपने मोबाइल पर पाएं.
#सोना #सोने_के_दाम #भारतीय_समाज #गहने #तकनीक