Last Updated on May 5, 2025 7:39 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) ने सोमवार को अपने महिला छात्रावास परिसर में एक नए ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस ओपन जिम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी जी ने किया।
इस अवसर पर कुलसचिव श्री चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. वी. के. गिरि, छात्र क्रिया कलाप परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बी. के. पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ. हरीश चंद्रा, क्रीड़ा अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, श्रीमती मीनू, डॉ. स्नेहा गुप्ता और सरस्वती भवन, कस्तूरबा भवन एवं कल्पना भवन की छात्राएं उपस्थित थीं।
यह विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित किया गया दूसरा आउटडोर जिम है। इससे पहले, भौतिक विज्ञान विभाग के पास भी एक ओपन जिम खोला जा चुका है। नए जिम में कुल 8 प्रकार के आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिनकी मदद से पूरे शरीर की विभिन्न मांसपेशियों का व्यायाम आसानी से किया जा सकेगा। इस ओपन जिम की स्थापना में कुल 5.5 लाख रुपये का खर्च आया है।
उद्घाटन समारोह में माननीय कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी जी ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखता है। इसी उद्देश्य से परिसर में दो ओपन जिम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि क्रीड़ा परिसर में स्थित इनडोर बॉयज जिम का उच्चीकरण और नवीनीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त, क्रीड़ा परिसर में ही जल्द ही एक इनडोर गर्ल्स जिम भी स्थापित किया जाएगा। कुलपति जी ने जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ विद्यार्थी ही पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
इस नई सुविधा से महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को स्वस्थ और सक्रिय रहने का एक शानदार अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय का यह प्रयास निश्चित रूप से छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।