एमएमएमयूटी

एमएमएमयूटी में कवि सम्मेलन कल, जुटेंगे नामी कवि

एमएमएमयूटी में कवि सम्मेलन कल, जुटेंगे नामी कवि

Follow us

एमएमएमयूटी में कवि सम्मेलन कल, जुटेंगे नामी कवि
एमएमएमयूटी में कवि सम्मेलन कल, जुटेंगे नामी कवि

MMMUT News: भारतीय शिक्षण मंडल युवा गतिविधि गोरक्षप्रांत और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 मार्च को शाम 6:30 बजे से विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया जाएगा।

इस कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि और कवयित्री अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। इनमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री अंकिता सिंह, सुप्रसिद्ध कवि और लेखक नीलोत्पल मृणाल, और हास्य कवि बादशाह प्रेमी शामिल होंगे। साथ ही, गोरखपुर के युवा कवि और साहित्यकार मिन्नत गोरखपुर कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएमएमयूटी के माननीय कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी करेंगे। इसके अलावा, प्रेमनाथ मिश्रा और श्वेता सिंह विशेन भी अपनी काव्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

विश्वविद्यालय के छात्र क्रिया कलाप अध्यक्ष प्रो. बी.के. पांडेय ने इस कार्यक्रम की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह कवि सम्मेलन साहित्य और कला के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का समय और स्थान
दिनांक: 1 मार्च 2025
समय: शाम 6:30 बजे
स्थान: बहुउद्देशीय सभागार, एमएमएमयूटी, गोरखपुर

एमएमएमयूटी गोरखपुर में आयोजित यह कवि सम्मेलन साहित्य और कला के प्रति छात्रों और साहित्यप्रेमियों की रुचि को बढ़ाने का एक उत्कृष्ट मंच साबित होगा। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का साधन होगा, बल्कि साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का भी अवसर प्रदान करेगा।

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन