महायोगी गोरखनाथ विवि की रासेयो इकाई ने ग्रामीणों को समझाईं काम की बातें
गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की पारिजात इकाई द्वारा सिकटौर ग्रामसभा में एक दिवसीय पौधरोपण और स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने “पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ” और “शुद्ध हवा अगर है लेनी-तो पेड़ लगाना है ज़रूरी” जैसे नारों के माध्यम से ग्रामवासियों को हरियाली के महत्व के बारे में समझाया। इसके साथ ही, स्वच्छता, शिक्षा, और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को खाद्य पदार्थों के लेबल को पढ़कर उसका इस्तेमाल करने, हानिकारक पदार्थों के सेवन से बचने, नशामुक्ति अपनाने, कूड़ा प्रबंधन और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
ग्राम प्रधान राकेश सिंह ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान ग्रामीण समुदाय के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के प्रति भी लोगों में जागरूकता बढ़ती है।
यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आयुष कुमार पाठक के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसके साथ ही, अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दूबे और समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दूबे के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पारिजात इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर सक्रिय भागीदारी की।
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की रासेयो इकाई द्वारा आयोजित यह शिविर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। ऐसे अभियान न केवल ग्रामीण समुदाय को जागरूक करते हैं, बल्कि युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी दिलाते हैं।