एमएमएमयूटी गोरखपुर में विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में शुक्रवार को विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम यांत्रिक अभियंत्रण विभाग और विज्ञान भारती, गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में विज्ञान भारती, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आशुतोष सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विज्ञान दिवस के महत्व और विज्ञान भारती की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय), वाराणसी के यांत्रिक अभियंत्रण विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार ने “सोबोलेव स्पेस फॉर फाइनाइट एलिमेंट मेथड” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।
आशुतोष सिंह ने विज्ञान भारती की गतिविधियों और उत्तर प्रदेश में इसके योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा है, जिसे सही दिशा निर्देश देकर राष्ट्र निर्माण में लगाया जा सकता है।
यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और इसे अपने पाठ्यक्रम एवं दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से ही राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया जा सकता है।
प्रो. संदीप कुमार ने अपने व्याख्यान में सोबोलेव स्पेस के महत्व और फाइनाइट एलिमेंट मेथड के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवाओं को केवल सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है, ताकि वे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगा सकें।
कार्यक्रम के अंत में आशुतोष सिंह और प्रो. संदीप कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यांत्रिक अभियंत्रण विभाग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।
इस कार्यक्रम में यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही, विभागाध्यक्ष सहित समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।