बड़े बाल रखने के कारण सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की पिटाई की
BRD Medical College: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र के साथ रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने बड़े बाल रखने के कारण छात्र की पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया। घटना के बाद पीड़ित छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
सीनियर्स ने प्रथम वर्ष के छात्रों को बाल छोटे रखने का दिया निर्देश
बताया जा रहा है कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को बाल छोटे रखने का निर्देश दिया था। जबकि अधिकांश छात्रों ने बाल कटवा लिए, एक छात्र ने भाई की शादी के कारण बाल नहीं कटवाए। इसके बाद बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे मेडिकल चौकी के पीछे पार्किंग में उस छात्र और उसके सहपाठी के बीच विवाद हो गया।
30-40 सीनियर छात्र पार्किंग में पहुंचे और की पिटाई
आरोप है कि जब सहपाठी ने सीनियर छात्रों को इसकी शिकायत की, तो करीब 30-40 सीनियर छात्र पार्किंग में पहुंचे और बड़े बाल रखने वाले छात्र को पीटने लगे। इस दौरान छात्र का सिर फट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। मारपीट और हंगामा देखकर कॉलेज के गार्ड ने मेडिकल चौकी पुलिस को सूचना दी।
मेडिकल कॉलेज में हुआ प्राथमिक उपचार
पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी ले जाकर मामले की जांच शुरू की। घायल छात्र का मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार किया गया और कॉलेज प्राचार्य को भी सूचित किया गया। हालांकि, अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
सीनियर डॉक्टरों ने कराया समझौता
घटना के बाद सीनियर डॉक्टरों ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। उन्होंने छात्रों को शांत करवाया और आगे ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सलाह दी।
चौकी इंचार्ज ने मारपीट की सूचना दी है। फिलहाल किसी छात्र की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच कर दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। – डॉ. राजकुमार जायसवाल, प्राचार्य