We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

वाराणसी

काशी विद्यापीठ में दाखिले की तारीखें घोषित, 17 से शुरू होगी UG कोर्सेज की काउंसलिंग

काशी विद्यापीठ
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक दाखिले के लिए काउंसलिंग 17 जून से 26 जुलाई तक। बीए, बीएससी, बीकॉम सहित अन्य यूजी कोर्सों के लिए 15 हजार से अधिक आवेदन। फीस जमा न करने पर दाखिला रद्द।

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। विश्वविद्यालय ने शनिवार (14 जून 2025) को काउंसलिंग की तिथियों की घोषणा कर दी है। विभिन्न कोर्सों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 17 जून से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी। इस बार अभ्यर्थियों को काउंसलिंग स्थल पर ही फीस जमा करने की सुविधा मिलेगी, जो एक महत्वपूर्ण बदलाव है।

15 हजार से अधिक आवेदन, समय पर फीस जमा करना अनिवार्य

विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम सहित अन्य यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 15 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि कोर्सवार अलग-अलग तिथि काउंसलिंग के लिए निर्धारित की गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि काउंसलिंग में प्रमाणपत्रों के भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) के बाद अभ्यर्थियों को काउंसलिंग स्थल पर बने काउंटर (ऑनलाइन/ऑफलाइन) पर ही फीस जमा करनी होगी। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय में फीस जमा नहीं करता है, तो उसके दाखिले की प्रक्रिया को निरस्त मानते हुए दोबारा कोई मौका नहीं दिया जाएगा। कुलसचिव ने यह भी बताया कि काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

प्रमुख पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग तिथियां:

विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त की जा सकती है, लेकिन कुछ प्रमुख पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग तिथियां इस प्रकार हैं:

  • बीएससी टेक्सटाइल एंड हैंडलूम साइंस: 17-18 जून को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय में।
  • बीड्रामा (थियेटर आर्ट्स): 18 जून को मानविकी संकाय में।
  • बीकॉम रीटेल ऑपरेशंस मैनेजमेंट (एडब्ल्यूडीपी) और बीम्यूज: 26 व 27 जून को वाणिज्य संकाय व नाट्य कला विभाग में।
  • बीए (ऑनर्स) मास कम्युनिकेशन: 28 और 30 जून को वाणिज्य संकाय में।
  • बीएफए: 1-2 जुलाई।
  • बीकॉम: 4-5 जुलाई।
  • बीएससी (बायोलॉजी): 7-8 जुलाई।
  • बीएससी (गणित): 9-10 जुलाई।
  • बीए: 12 से 19 जुलाई।
  • बीबीए और बीसीए: 22-23 जुलाई।
  • बीए एलएलबी, एलएलएम: 25-26 जुलाई को वाणिज्य संकाय में।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित विभाग से संपर्क कर काउंसलिंग की विस्तृत और सटीक जानकारी प्राप्त कर लें और निर्धारित तिथि व समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों।



Anurag Tiwari

Anurag Tiwari

About Author

सूबे से लेकर राष्ट्रीय-अंतराराष्ट्रीय ख़बरों पर पैनी नज़र रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार अनुराग तिवारी की सोशल मीडिया पर अपनी खरी राय के लिए एक अलग पहचान. 'रेडियो चौबेपुर' https://youtu.be/e13xdcKZS7A?si=Hpu4MsxIkKdIjvbu के फाउंडर/मॉडरेटर हैं. कलम, कैमरा के साथ घुमंतू स्वभाव के साथ दिल से पत्रकार.

पिछले दिनों की पोस्ट...

वाराणसी न्यूज़
वाराणसी

वाराणसी में पुलिस का ‘थर्ड डिग्री’! चौकी में अधिवक्ता को पीटा, वीडियो वायरल होते ही दरोगा लाइन हाजिर

वाराणसी में अधिवक्ता की पिटाई का वीडियो वायरल, लालपुर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर। जमीन विवाद की शिकायत पर चौकी में
वाराणसी नगर निगम
वाराणसी

सरकारी दफ़्तर की गौरव गाथा: ‘सेवा-शुल्क’ लेते हुए एक कर्मयोगी रंगे हाथ ‘सम्मानित’

सरकारी दफ़्तर में घूसखोरी पर एक व्यंग्यात्मक लेख। पढ़ें कैसे एक 'कर्मयोगी' लिपिक को पाँच हज़ार रुपये का 'सेवा-शुल्क' लेते
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…