डीडीयू

डीडीयू: एलएलबी ट्यूटोरियल/मौखिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, ये नियम जानना है जरूरी!

डीडीयू
एलएलबी तृतीय वर्ष (षष्ठम् सेमेस्टर) की ट्यूटोरियल/मौखिक परीक्षाएँ 24 और 25 जून 2025 को आयोजित होंगी। प्रवेश पत्र अनिवार्य; छूटी परीक्षा की दोबारा व्यवस्था नहीं।

गोरखपुर: डीडीयू एलएलबी तृतीय वर्ष (षष्ठम् सेमेस्टर) के संस्थागत छात्रों की ट्यूटोरियल/मौखिक परीक्षाएँ 2025 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ये परीक्षाएँ 24 और 25 जून 2025 को आयोजित की जाएंगी। डॉ. टी. एन. मिश्र, संयोजक द्वारा जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा के समय छात्रों को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम

परीक्षा के लिए समय सारणी निम्नानुसार है:

  • 24 जून 2025 (मंगलवार)
    • सुबह 09:00 बजे से: परीक्षा अनुक्रमांक 2314210010001 से 2314210010090
    • दोपहर 01:00 बजे से: परीक्षा अनुक्रमांक 2314210010091 से 2314210010180
  • 25 जून 2025 (बुधवार)
    • सुबह 09:00 बजे से: परीक्षा अनुक्रमांक 2314210010181 से 2314210010270
    • दोपहर 01:00 बजे से: परीक्षा अनुक्रमांक 2314210010271 से 2314210010357 और 2514250010001 से 2514250010005

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • प्रवेश पत्र: परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को अपना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
  • पुनः परीक्षा नहीं: जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा किसी भी कारणवश छूट जाएगी, उनके लिए पुनः परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होगी।
  • पुस्तकालय की पुस्तकें: परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी छात्रों को पुस्तकालय की बकाया पुस्तकें जमा करना अनिवार्य है।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और सभी आवश्यक निर्देशों का पालन करें।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…