Laurene powell jobs attends Mahakumbh in Prayagraj: महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित हो रहा है, लेकिन इसकी धूम विश्व स्तर पर है. आध्यात्मिकता और शिवत्व की प्राप्ति के लिए दुनियाभर से लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम अमेरिका के अरबपति कारोबारी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स का है. लॉरेन पॉवेल महाकुंभ में कल्पवास के लिए पहुंच गई हैं. उनके गुरु निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद हैं, जिन्होंने लॉरेन पॉवेल को नया नाम ‘कमला’ दिया है. कमला पौष पूर्णिमा पर प्रथम डुबकी के साथ कल्पवास आरंभ करेंगी.
लॉरेन पॉवेल जॉब्स सेक्टर-18 में कैलाशानंद के शिविर में रहकर सनातन परंपरा के कठिन अनुशासन, कल्पवास, का पालन करेंगी. महाकुंभ के दौरान वह सादगी भरा जीवन बिताते हुए संगम की रेती पर सनातन संस्कृति से परिचित होंगी और आध्यात्मिक ज्ञान भी प्राप्त करेंगी. कैलाशानंद गिरि के शिविर में रहकर वह शिव तत्व को जानने और सनातन संस्कृति को करीब से समझने का प्रयास करेंगी.
हफ्ते में 90 घंटे काम पर क्या बोलीं दीपिका पादुकोण…
महाकुंभ में लॉरेन पॉवेल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कॉटेज में ठहरेंगी और संतों की संगति में समय बिताएंगी. वह महाकुंभ के पहले दिन संगम में डुबकी लगाने के साथ ही दो सप्ताह तक कल्पवास करेंगी. वह कैलाशानंद के शिविर में होने वाले महायज्ञ की मुख्य यजमान भी बनेंगी.
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि, निरंजनी अखाड़ा के अनुसार, लॉरेन पॉवेल को नया नाम कमला दिया गया है. “लॉरेन हमारी शिष्या हैं और हम उन्हें बेटी जैसा स्नेह देते हैं. महाकुंभ में वह अपने गुरु से मार्गदर्शन लेंगी और संतों-महात्माओं का सानिध्य प्राप्त करेंगी.”
महाकुंभप्रयागराज #लॉरेनपॉवेलजॉब्स #कल्पवास #सनातनसंस्कृति