Gorakhpur: शनिवार को खराब मौसम के कारण गोरखपुर एयरपोर्ट पर कोलकाता से आने-जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान रद्द कर दी गई. यह उड़ान दोपहर 3:45 बजे कोलकाता से गोरखपुर आती है और फिर वापस कोलकाता जाती है. उड़ान रद्द होने से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
हालांकि, विमानन कंपनी ने यात्रियों को पहले ही उड़ान रद्द होने की सूचना दे दी थी, लेकिन जरूरी काम से कोलकाता जाने वाले यात्री परेशान हुए. इसके अलावा, मुंबई से आने वाला इंडिगो का विमान भी 22 मिनट की देरी से गोरखपुर पहुंचा.
शाम 6:20 बजे दिल्ली से आने वाला एलायंस एयर का विमान भी खराब मौसम के कारण करीब डेढ़ घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचा. इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि खराब मौसम के कारण कोलकाता की उड़ान रद्द हुई और इसकी जानकारी विमानन कंपनी ने यात्रियों को पहले ही दे दी थी.