एयरपोर्ट

खराब मौसम के चलते कोलकाता की उड़ान कैंसिल

खराब मौसम के चलते कोलकाता की उड़ान कैंसिल

Gorakhpur: शनिवार को खराब मौसम के कारण गोरखपुर एयरपोर्ट पर कोलकाता से आने-जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान रद्द कर दी गई. यह उड़ान दोपहर 3:45 बजे कोलकाता से गोरखपुर आती है और फिर वापस कोलकाता जाती है. उड़ान रद्द होने से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

हालांकि, विमानन कंपनी ने यात्रियों को पहले ही उड़ान रद्द होने की सूचना दे दी थी, लेकिन जरूरी काम से कोलकाता जाने वाले यात्री परेशान हुए. इसके अलावा, मुंबई से आने वाला इंडिगो का विमान भी 22 मिनट की देरी से गोरखपुर पहुंचा.

शाम 6:20 बजे दिल्ली से आने वाला एलायंस एयर का विमान भी खराब मौसम के कारण करीब डेढ़ घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचा. इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि खराब मौसम के कारण कोलकाता की उड़ान रद्द हुई और इसकी जानकारी विमानन कंपनी ने यात्रियों को पहले ही दे दी थी.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन