Gorakhpur: गोरखपुर में वक्फ की संपत्तियों की जांच पूरी हो गई है. इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पता चला है कि ग्राम समाज की 350 से ज्यादा संपत्तियां वक्फ के नाम दर्ज हैं. जिला प्रशासन ने शनिवार को रिपोर्ट शासन को भेज दी है.
शासन के निर्देश पर , गोरखपुर जिले में चल रही वक्फ की संपत्तियों की जांच पूरी हो गई है. अब इन संपत्तियों का ब्यौरा 22-23 जनवरी को लखनऊ में होने वाली जेपीसी कमेटी की बैठक के सामने रखा जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, जिले में 1059 में से 350 से ज्यादा संपत्तियां सरकारी मिली हैं. ये संपत्तियां पहले ग्राम समाज की ओर से कब्रिस्तान और मजार के लिए दी गई थीं, लेकिन इन्हें भी वक्फ के रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया. माना जा रहा है कि इन संपत्तियों को राजस्व रिकॉर्ड में अलग से दर्ज किया जाएगा, ताकि भविष्य में वक्फ और सरकारी संपत्ति का ब्यौरा पता करने में दिक्कत न हो.
गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वक्फ की संपत्तियों का सर्वे कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. रिपोर्ट में वक्फ और सरकारी भूमि का अलग-अलग ब्यौरा दर्ज किया गया है.