कटिहार-मुकुरिया खंड पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते रूट बदला गया, अपरिहार्य कारणों से कुछ ट्रेनें कैंसिल
Follow us
Gorakhpur: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-मुकुरिया खंड पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण 3, 10, 17, 24 फरवरी और 3, 10, 17, 24, 31 मार्च 2025 को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुकुरिया-कुमेदपुर-कटिहार के रास्ते चलेगी. इसी तरह, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5, 12, 19, 26 मार्च 2025 को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग मुकुरिया-कुमेदपुर-कटिहार के रास्ते चलेगी. 4, 11, 18, 25 फरवरी और 4, 11, 18, 25 मार्च 2025 को नाहरलगुन से चलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग मुकुरिया-कुमेदपुर-कटिहार के रास्ते चलेगी.
वहीं, 3, 10, 17, 24 फरवरी और 3, 10, 17, 24, 31 मार्च 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-कुमेदपुर-मुकुरिया के रास्ते चलेगी. 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5, 12, 19, 26 मार्च 2025 को जम्मूतवी से चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग कटिहार-कुमेदपुर-मुकुरिया के रास्ते चलेगी.
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का रूट बदला, 6 घंटे की देरी से चलेगी
- पीलीभीत से गोरखपुर तक ट्रेन सेवा का शुभारंभ
- एनईआर न्यूज़: रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट बदले, कुछ हुईं रद
अपरिहार्य कारणों से कुछ ट्रेनें रद्द: रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से 2 फरवरी 2025 को आरा से चलने वाली 63229 आरा-बनारस सवारी गाड़ी और बनारस से चलने वाली 63230 बनारस-आरा सवारी गाड़ी को निरस्त कर दिया है. इसी तरह, 2 फरवरी 2025 को बनारस से चलने वाली 65129 बनारस-झूसी सवारी गाड़ी और झूसी से चलने वाली 65130 झूसी-बनारस सवारी गाड़ी को भी निरस्त कर दिया गया है.