एनईआर

एनईआर न्यूज़: रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट बदले, कुछ हुईं रद

एनईआर न्यूज़: रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट बदले, कुछ हुईं रद

कटिहार-मुकुरिया खंड पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते रूट बदला गया, अपरिहार्य कारणों से कुछ ट्रेनें कैंसिल

Follow us

एनईआर न्यूज़: रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट बदले, कुछ हुईं रद
एनईआर न्यूज़: रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट बदले, कुछ हुईं रद

Gorakhpur: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-मुकुरिया खंड पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण 3, 10, 17, 24 फरवरी और 3, 10, 17, 24, 31 मार्च 2025 को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुकुरिया-कुमेदपुर-कटिहार के रास्ते चलेगी. इसी तरह, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5, 12, 19, 26 मार्च 2025 को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग मुकुरिया-कुमेदपुर-कटिहार के रास्ते चलेगी. 4, 11, 18, 25 फरवरी और 4, 11, 18, 25 मार्च 2025 को नाहरलगुन से चलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग मुकुरिया-कुमेदपुर-कटिहार के रास्ते चलेगी.

वहीं, 3, 10, 17, 24 फरवरी और 3, 10, 17, 24, 31 मार्च 2025 को उदयपुर सिटी से चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-कुमेदपुर-मुकुरिया के रास्ते चलेगी. 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5, 12, 19, 26 मार्च 2025 को जम्मूतवी से चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग कटिहार-कुमेदपुर-मुकुरिया के रास्ते चलेगी.

अपरिहार्य कारणों से कुछ ट्रेनें रद्द: रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से 2 फरवरी 2025 को आरा से चलने वाली 63229 आरा-बनारस सवारी गाड़ी और बनारस से चलने वाली 63230 बनारस-आरा सवारी गाड़ी को निरस्त कर दिया है. इसी तरह, 2 फरवरी 2025 को बनारस से चलने वाली 65129 बनारस-झूसी सवारी गाड़ी और झूसी से चलने वाली 65130 झूसी-बनारस सवारी गाड़ी को भी निरस्त कर दिया गया है.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन