Gorakhpur: बीते माह फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को हरपुर बुदहट पुलिस ने दबोच लिया. उनके कब्जे से लूट के 22450 रुपये, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए हैं.
पीड़ित आदित्य यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि वह भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट के पद पर कार्यरत हैं. बीती 21 जनवरी को वह सेमरी, मोलनापुर और पिडारी में मीटिंग कर अपने साथी सचिन सोनकर के साथ वापस आ रहे थे. जब वह मिया पकड़ी से लटकना और शिशवा गांव के बीच पुलिया के पास पहुंचे, तो वहां खड़े कुछ लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल रोक ली और उनसे मारपीट कर उनका बैग छीन लिया. बैग में टैबलेट, बायोमेट्रिक डिवाइस और कुछ पैसे थे.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं आदित्य सिंह और चंदन सिंह, दोनों ही शनिचरा पूर्वी थाना महुली जनपद संत कबीर नगर के निवासी हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.