एनईआर

पीलीभीत से गोरखपुर तक ट्रेन सेवा का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी का पीलीभीत (वाया पूरनपुर) तक मार्ग विस्तार को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए.

केंद्रीय मंत्री ने गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Follow us

पीलीभीत से गोरखपुर तक ट्रेन सेवा का शुभारंभ
पीलीभीत से गोरखपुर तक ट्रेन सेवा का शुभारंभ

NER news: पीलीभीत और पूरनपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें गोरखपुर जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिल गई है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी का पीलीभीत (वाया पूरनपुर) तक मार्ग विस्तार का शुभारंभ किया.

पीलीभीत से गोरखपुर तक ट्रेन सेवा का शुभारंभ
कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद. फोटो: एनईआर मीडिया सेल

पीलीभीत और पूरनपुर में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस नई ट्रेन सेवा से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि पीलीभीत रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिसमें लिफ्ट, एस्केलेटर, पार्किंग और फुट ओवर ब्रिज शामिल हैं. इस अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश संजय सिंह गंगवार और विधायक बाबूराम ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया.

मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने कहा कि इस रेल सेवा से पीलीभीत और पूरनपुर के यात्रियों को लखनऊ, गोरखपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे क्षेत्र के व्यवसायियों को भी अपने उत्पादों को दूर-दराज के बाजारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. साथ ही, गोरखपुर, लखनऊ से आने वाले पर्यटकों के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व और दुधवा नेशनल पार्क जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

एनईआर मुख्य जनसंपर्क कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन