एडिटर्स पिक

आयकर छापा: टीम को करोड़ों की आयकर चोरी के ठोस सुबूत मिले

आयकर छापा: टीम को करोड़ों की आयकर चोरी के ठोस सुबूत मिले

Gorakhpur: आर्बिट ग्रुप, गोयल एडिबल व फ्लोर मिल के ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी में टीम को महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं. बताया जा रहा है कि मामला कई सौ करोड़ की आयकर चोरी का है. शनिवार को तीसरे दिन जारी कार्रवाई में आर्बिट ग्रुप के दो दर्जन से ज़्यादा वैल्यूअर आवासीय और व्यावसायिक भवनों की जांच में जुटे रहे. टीम ने इन इमारतों की कीमत आंकने के साथ-साथ घर में मिले नकद और जेवरों का भी मूल्यांकन किया है. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी की कार्रवाई अब चार स्थानों तक सीमित हो गई है. दो जगहों पर जांच पूरी हो चुकी है. कार्रवाई रविवार शाम तक पूरी होने की उम्मीद है.

वाराणसी से आए वैल्यूअर ने शनिवार को आर्बिट ग्रुप के कमर्शियल और आवासीय प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया. जांच टीम को शक है कि आर्बिट ग्रुप नकद में भुगतान लेकर आय छिपा रहा है. रेंट मॉडल को लेकर भी टीम जांच कर रही है. अधिकारियों ने खरीद-फरोख्त के साथ रेंट एग्रीमेंट की भी पड़ताल की. आयकर टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि ग्रुप इतनी बड़ी मात्रा में संपत्ति कैसे खरीद पा रहा है. आयकर टीम को अचल संपत्तियों के कई दस्तावेज मिले हैं. 

गोरखपुर-बस्ती मंडल की फर्मों के 27 ठिकानों पर आयकर का छापा

टीम ने आर्बिट ग्रुप और इससे जुड़े कारोबारियों के मोबाइल, लैपटाप व डेस्कटॉप कब्जे में ले लिए हैं. फोरेंसिक टीम इन उपकरणों से मिटाई गई जानकारी को रिकवर करने में जुटी है. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर संपत्तियों और नकदी का मिलान किया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग का छापा चार परिसरों तक सीमित हो गया है, लेकिन कंट्रोल रूम के निर्देश के बाद टीमों को रोक दिया गया है. कंट्रोल रूम को जांच से जुड़े कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जिनसे जांच को आगे बढ़ाया जा सकता है. आयकर टीमें फिलहाल हरिओम नगर, सिविल लाइंस, रुस्तमपुर, बेतियाहाता में मौजूद रहीं. रुस्तमपुर में एक कारोबारी के ठिकाने पर शुक्रवार की देर रात जांच शुरू हुई. 

आयकर विभाग की टीम अपर निदेशक जांच अतुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आर्बिट ग्रुप और इससे जुड़े फर्म के प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की जांच कर रही है. उप निदेशक जांच अरविंद चौहान, सुधाकर शुक्ला, रविंदर कौर सैनी आदि भी इस कार्रवाई में शामिल हैं.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन