एडिटर्स पिक

गोरखपुर-बस्ती मंडल की फर्मों के 27 ठिकानों पर आयकर का छापा

गोरखपुर सिटी

Income Tax Department raid in Gorakhpur: आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार को गोरखपुर के कई कारोबारियों, बिल्डर्स और उनके कारोबारी सहयोगियों के देशभर में स्थित 27 परिसरों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कागजात, कंप्यूटर के हार्ड डिस्क, लैपटॉप और मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए. संदिग्ध लेन-देन और टैक्स चोरी का पता लगाने के लिए चल रही इस छापेमारी में कई जिलों के आयकर विभाग के अधिकारी शामिल हैं.

ऑर्बिट ग्रुप के निदेशक अभिषेक अग्रवाल, आनंद मिश्रा, अभिषेक अग्रवाल के रिश्तेदार और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक आलोक अग्रवाल, उनके पार्टनर अक्षय आनंद, होटल रॉयल रेजिडेंसी के निदेशक रक्ष ढींगरा के घर, होटल और फॉरेस्ट क्लब, बाला जी मेकर्स के मालिक व सीए अशोक अग्रवाल, गोयल एडिबल के द्वारिका गोयल के आवासीय, व्यावसायिक और कार्यालयी परिसरों पर सुबह नौ बजे के आसपास कार्रवाई शुरू हुई. 

सूत्रों की मानें तो द्वारिका गोयल के हरिओम नगर स्थित घर से दस लाख रुपये नकद और दो किलो चांदी, एक किलो सोना जब्त किया गया. इसकी कीमत 82 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा कंपनी से जुड़े दस्तावेज और मोबाइल, लैपटॉप कब्जे में लिए गए हैं. द्वारिका गोयल के घर पर पहुंची टीम में 25 सदस्य शामिल थे. टीम ने शहर में 12 ठिकानों पर छापा मारा. 

पूर्वी उत्तर प्रदेश की निदेशक जांच नीता सिंह के निर्देश पर शुरू हुई इस छापेमारी का नेतृत्व अपर निदेशक जांच वाराणसी अतुल पांडेय और उप निदेशक जांच गोरखपुर अरविंद चौहान कर रहे हैं.  छापेमारी की कार्रवाई के कुछ और दिनों तक जारी रहने की संभावना है. 

गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, बरेली, मुरादाबाद आदि जिलों के अनुमानतः 250 आयकर अधिकारी टीम में शामिल हैं. गोरखपुर के अलावा न्यू जलपाईगुड़ी, कोलकाता, लखनऊ, संतकबीर नगर और बस्ती में भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.

#आयकर_विभाग #छापा #कर_चोरी #गोरखपुर

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें

DDUGU news
एडिटर्स पिक कैंपस

बौद्धिक संपदा अधिकारों का पाठ पढ़ाएगा डीडीयू

बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला की मेजबानी के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय का चयन गोरखपुर: विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश ने
जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री आदित्यनाथ. फोटो: सोशल मीडिया
राजकाज एडिटर्स पिक

उत्तर प्रदेश में शरारत के तहत सहकारिता को कमजोर किया गया: सीएम

मुख्यमंत्री ने जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नए भवन का लोकार्पण किया गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता