यातायात

खिचड़ी मेला: आरपीएफ ग्राउंड से गोरखनाथ चिकित्सालय तक की सड़क बनी ‘नो व्हीकल जोन’

खिचड़ी मेला: आरपीएफ ग्राउंड से गोरखनाथ चिकित्सालय तक की सड़क बनी 'नो व्हीकल जोन'

Gorakhpur: गोरखपुर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध खिचड़ी मेले के मद्देनज़र शहर में सोमवार से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर रोड पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

मुख्य मेला पर्व के दौरान आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज से लेकर गोरखनाथ चिकित्सालय गेट तक कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. यह पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.

यह डायवर्जन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है ताकि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

इन मार्गों पर वाहन नहीं जाएंगे

■ दुर्गाबाड़ी चौराहे से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

■ तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायुपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

■ रामलीला मैदान से मानसरोवर मंदिर होकर झूलेलाल मंदिर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे.

■ जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

■ रामलीला मैदान से पुराना गोरखपुर होकर झब्बा गल्ली के रास्ते गोरखनाथ मंदिर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

■ दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

■ कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर गोरखनाथ थाना की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

■ जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

■ धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आटो, ई-रिक्शा, मैजिक, लोडर प्रतिबंधित रहेंगे. ये वाहन धर्मशाला से जटाशंकर, गंगेज चैराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा, सूरजकुंड ओवरब्रिज, सुभाष चन्द्र बोस कॉलोनी होते हुए निकलेंगे.

■ वाराणसी की तरफ से सोनौली, सिद्धार्थ नगर, फरेंदा, महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) वाधागाड़ा एवं नौसड़ होते हुए कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुए निकलेंगे.

■ लखनऊ की तरफ से सोनौली, सिद्धार्थ नगर, फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर जंगल कौड़िया, चिउटहा होते हुए निकलेंगे.

■ सोनौली, सिद्धार्थनगर, फरेन्दा, महराजगंज से लखनऊ वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन जंगल कौड़िया, चिउटहा से कालेसर सहजनवा फोरलेन होते हुए निकलेंगे.

■ सिद्धार्थनगर, सोनौली, फरेंदा से गोरखपुर आने वाले भारी वाहन ट्रक, बस, मिनी बस, आयल टैंकर, गैस टैंकर, ट्रैक्टर ट्राली) रोडवेज वस, ई-बस व (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) बरगदवां से आगे प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन जंगल कौड़िया बाईपास से कालेसर, नौसड़ होते हुए निकलेंगे.

इन रूटों से होकर गुजरेंगे वाहन

■ गोरखपुर महानगर क्षेत्र से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले डीजल पेट्रोल टैंकर, (रोडवेज बसे व श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) रोडवेज तिराहा, विश्वविद्यालय चैराहा, छात्रसंघ, पैडलेगंज, टीपी नगर नौसड, कालेसर से जंगल कौड़िया होते हुए पीपीगंज-सोनौली की तरफ से जाएगी.

■ इसी प्रकार सोनौली, फरेंदा, पीपीगंज की तरफ से आने वाले डीजल पेट्रोल टैंकर, ट्रक (रोडवेज बसें श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) जंगल कौड़िया फोरलेन, कालेसर, नौसड़ होते हुए निकलेंगे.

■ यातायात तिराहा से वाहनों के डायवर्जन होने के बाद सोनौली, फरेंदा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जाने वाले छोटे वाहन रेलवे स्टेशन, के सामने से, रेलवे अंडर, बिछिया तिराहा, कौवाचाग, असुरन चौक, खजांची होते हुए निकलेंगे.

■ यातायात तिराहा से गोरखनाथ मंदिर होते हुए बरगदवा की ओर जाने पाले भारी वाहन (बस, ट्रक, ट्रैक्टर) एवं वरगदवा से गोरखनाथ मंदिर होते हुए यातायात तिराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध रात में नो एंट्री खुलने के बाद भी रहेगा.

खिचड़ी मेला, गोरखनाथ मंदिर, डायवर्जन, नो व्हीकल जोन

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन