चौरीचौरा थाना

लव, सेक्स, धोखे में फंसी युवती पहुंची थाने, आरोपी हवालात में

लव, सेक्स, धोखे में फंसी युवती पहुंची थाने, आरोपी हवालात में

Gorakhpur: चौरी चौरा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का घिनौना मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कैसे एक युवक ने पहले उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया.

धोखे और प्रेमजाल की यह कहानी तब शुरू हुई जब युवती फुटहवा ईनार चौराहे पर किसी काम से गई थी. वहां उसे एक युवक मिला जिसने चालाकी से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और फिर बातों का सिलसिला शुरू हुआ. धीरे-धीरे युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने चोरी-छिपे युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया.

‘उड़ता गोरखपुर’ में पुलिस का छापा, हुक्का बार संचालक गिरफ्तार

इसके बाद आरोपी युवक ने  युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार  दुष्कर्म किया.  यही नहीं, उसने वीडियो डिलीट करने के नाम पर युवती से 20 हजार रुपये भी ऐंठ लिए. जब पीड़िता ने वीडियो वायरल करने के बारे में पूछा तो आरोपी ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक प्रदीप गुप्ता के खिलाफ धारा 69, 352, 67, 351(2), 351(3) व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन