सिटी सेंटर

गोरखपुर: मतदाता सूची की गहन जांच के आदेश, दोहरी एंट्री और मृत वोटरों के नाम हटाने पर जोर

गोरखपुर: मतदाता सूची की गहन जांच के आदेश, दोहरी एंट्री और मृत वोटरों के नाम हटाने पर जोर

गोरखपुर। विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत गोरखपुर के सदर तहसील सभागार में आयोजित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की महत्वपूर्ण बैठक में मतदाता सूची के गहन और निष्पक्ष सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सूची से स्थानांतरित हो चुके, मृत और दो स्थानों पर दर्ज मतदाताओं के नामों की स्थलीय जांच कर समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

विज्ञापन

बीएलओ और बीएलए को संबंधित मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सूची को हर हाल में त्रुटिरहित बनाया जाएगा।

इसी कड़ी में, निर्वाचन कार्यालय ने बीएलए विवरण संकलन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र जारी किए गए हैं, जिनमें प्रत्येक मतदान केंद्र पर नियुक्त बीएलए की पूरी जानकारी भरकर जमा करना अनिवार्य होगा।

अधिकारियों ने बताया कि प्रपत्र में बीएलए के हस्ताक्षर, नाम/पदनाम, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का नाम तथा मतदेय स्थल की संख्या व नाम स्पष्ट रूप से अंकित होने चाहिए। यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसमें बीएलओ और बीएलए की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक