गोरखपुर: चौरीचौरा इलाके में जमीन से जुड़ा एक पुराना विवाद गुरुवार को खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और उसके पिता व दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गगड़ा के रहने वाले रोशन सिंह ने धान कटवाने पहुंचे रामगोपाल पासवान के परिवार पर कथित तौर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस हृदयविदारक घटना में रामगोपाल के पुत्र विपिन पासवान की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पिता रामगोपाल, और भाई मार्कण्डेय व अखिलेश गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ले जाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रोशन सिंह और उसकी मां इंद्रावती को गिरफ्तार कर लिया है।
चकबंदी और कोर्ट के फैसले से पनपा विवाद
यह पूरा मामला गगड़ा और जंगल मठिया के दो पक्षों— रामगोपाल पासवान और रोशन सिंह के परिवार— के बीच विवादित भूमि पर मालिकाना हक को लेकर है। बताया जाता है कि चकबंदी के दौरान रोशन के पिता उदयभान सिंह का नाम खारिज कराकर कुछ पट्टीदारों ने यह भूमि रामगोपाल पासवान को बेच दी थी। बाद में, रोशन सिंह की मां इंद्रावती ने कोर्ट में वाद दायर कर भूमि को अपने और बेटों के नाम कराया। तहसील प्रशासन ने दोनों पक्षों के हिस्से को अलग-अलग चिह्नित भी कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद दोनों परिवारों के बीच विवाद बना रहा। रामगोपाल पासवान ने विवादित भूमि पर धान की खेती की थी, जिसे रोशन सिंह ने नहीं काटने की धमकी दी थी।
विज्ञापन
विरोध करने पर ट्रैक्टर से कुचल दिया
गुरुवार की सुबह जब रामगोपाल पासवान कंबाइन लेकर खेत में धान कटवाने पहुंचे, तो इंद्रावती और उनकी बेटी ने इसका विरोध किया। रामगोपाल और उनके बेटों ने विरोध करने वालों को भगा दिया। इस पर इंद्रावती ने घर जाकर अपने बेटे रोशन और सोनू को जानकारी दी। आरोप है कि इसके बाद रोशन सिंह ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचा और धान की फसल जोतने लगा। जब रामगोपाल अपने तीनों बेटों के साथ उसे रोकने पहुंचे, तो रोशन ने उनपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में विपिन पासवान की जान चली गई। पुलिस ने रामगोपाल की बहू फूलमति की तहरीर पर रोशन सिंह, सोनू सिंह और इंद्रावती पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।


