गोरखपुर: रामगढ़ताल पुलिस ने अपराध जगत में सक्रिय एक बड़े अंतरजनपदीय डकैती और स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर 3 पुरुषों और 30 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यह संगठित गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों में डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था।
रबर के 4 नकली सांप और 5 छिपकलियां बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद सामान ने पुलिस को भी चौंका दिया है। तलाशी के दौरान इनके पास से डराने के लिए इस्तेमाल होने वाले 4 रबर के नकली सांप और 5 नकली छिपकलियां मिली हैं। इसके साथ ही 5 चाकू, 5 पेचकश और घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। ये अपराधी महिलाओं के ऊपर अचानक नकली जीव फेंककर हड़कंप मचाते थे और डर का फायदा उठाकर गहने व नकदी लूट लेते थे।
मेलों और मंदिरों में चेन स्नैचिंग का था प्लान
पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह सुनसान जगहों के बजाय जानबूझकर भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाता था। इनका मुख्य फोकस पर्यटन स्थलों, मेलों और धार्मिक स्थलों पर आने वाली महिला श्रद्धालु होती थीं। भीड़ में धक्का-मुक्की और नकली सांपों से अफरातफरी का माहौल बनाकर, ये पलक झपकते ही चेन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दे देते थे। विरोध करने पर ये पेचकश दिखाकर जान से मारने की धमकी भी देते थे।
8 जिलों के अपराधियों का संयुक्त नेटवर्क
पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह की जड़ें काफी गहरी हैं। पकड़े गए अपराधी केवल गोरखपुर के नहीं, बल्कि संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, मऊ और अंबेडकरनगर जैसे 8 अलग-अलग जिलों के निवासी हैं। पुलिस ने बीएनएस की धारा 310(4) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आशंका जताई है कि पूछताछ में और भी कई पुरानी वारदातों से पर्दा उठ सकता है।