लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर सिटी न्यूज़

छठ पूजा: 1093 ग्राम पंचायतों में घाट तैयार

पंचायतीराज विभाग ने छठ पूजा के लिए जिले की 1093 ग्राम पंचायतों में 1341 घाटों की सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य पूरा कर लिया है। आगामी पंचायत चुनाव के संभावित उम्मीदवार भी घाटों को सजाने और सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।


बीडीसी सदस्य ने लगाया अपहरण के प्रयास का आरोप, जांच शुरू

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सरैया गांव के बीडीसी सदस्य किशन निगम ने चौरीचौरा थाना क्षेत्र में महराजगंज से आए सात-आठ लोगों पर अपने अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है। यह मामला उनके बड़े भाई के शेयर बाजार से जुड़े लेनदेन के एक विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लेनदेन का विवाद सामने आया है।


बेतिया एस्टेट के उत्तराधिकार पर नया दावा: प्रयागराज के मंडलेश्वरी सिंह ने खुद को बताया वारिस

प्रयागराज के मंडलेश्वरी शरण सिंह ने खुद को महारानी जानकी कुंवर का प्रपौत्र बताते हुए विशाल बेतिया एस्टेट के उत्तराधिकारी होने का एक नया दावा पेश किया है। इस दावे के जवाब में बिहार सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक कानूनी जवाब तैयार कर रहे हैं, जिसे प्रयागराज सिविल कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। प्रशासक ने बेतियाहाता में जमीन पर कब्जे को लेकर इकतीस लोगों के खिलाफ बेदखली का वाद भी दाखिल किया है।


गोर्रा नदी में नाव पलटी: सात को बचाया गया, बड़ोदरा का छात्र डूबा

झंगहा थाना क्षेत्र में गोर्रा नदी के करही घाट पर एक नाव डूब जाने से हादसा हो गया। नाव पर सवार आठ लोगों में से सात को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन जोगिया गांव निवासी 17 वर्षीय छात्र कृष कुमार चतुर्वेदी डूब गया, जो बड़ोदरा में कक्षा नौ का छात्र था। जिलाधिकारी और एसएसपी ने नाविक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


विज्ञापन

शहर में 400 से अधिक स्थानों पर छठ महापर्व की धूम

नगर निगम शहर में चार सौ से अधिक स्थानों पर छठ महापर्व की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ कर रहा है। राप्ती नदी के किनारे गुरु गोरक्षघाट तथा रामघाट पर सफाई और बैरिकेडिंग का काम पूरा हो चुका है गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा चंपा देवी पार्क में तीन कृत्रिम पोखरे भी बनवाए जा रहे हैं।


छठ व्रतियों के लिए स्वास्थ्य सलाह: 36 घंटे के निर्जला व्रत में बरतें सावधानी

चिकित्सकों और डायटीशियन ने छठ के छत्तीस घंटे के कठिन निर्जला व्रत के दौरान व्रतियों, विशेषकर महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर बीके सुमन ने कहा कि व्रत शुरू करने से पहले पर्याप्त नींद लेना और व्रत के दौरान धूप में ज्यादा देर न रहना आवश्यक है।


निजी अस्पताल भेजने के मामले की जांच हेतु समिति गठित

जिला अस्पताल से एक मरीज, रमेश रावत को निजी अस्पताल ले जाने और वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने के मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति का नेतृत्व अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर ओपी सिंह कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज

गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक में असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने की चेतावनी दी।


डीडीयू फर्जी मार्कशीट प्रकरण: कर्मचारियों से मिला जवाब, कॉलेजों में जांच शुरू

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट के दो मामलों में जांच तेज हो गई है। अधिकांश कर्मचारियों ने नोटिस का जवाब दे दिया है और संबंधित कॉलेजों में भी जांच शुरू कर दी गई है। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


छठ पर्व पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का आश्वासन, कंट्रोल रूम सक्रिय

छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बिजली निगम ने पूजा-अर्चना के समय बिजली कटौती नहीं करने का आश्वासन दिया है। शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया गया है।


दीपावली पर कार्बाइड बम से हादसा: 25 से अधिक घायल, पांच की रोशनी गई

दीपावली के अवसर पर कार्बाइड बम का उपयोग खतरनाक साबित हुआ, जिसके कारण पच्चीस से अधिक लोगों की आंखों में गंभीर चोटें आईं। इन सभी को इलाज के लिए एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच की आंखों की रोशनी चली गई है और उन्हें कार्निया प्रत्यारोपण की आवश्यकता पड़ सकती है।


गोर्रा नदी नाव हादसा: पिता ने भतीजे को बचाया, बेटे को नहीं बचा सके

करही घाट पर हुए नाव हादसे का एक मार्मिक पहलू सामने आया है, जहां डूबे छात्र कृष चतुर्वेदी के पिता मतनेश चतुर्वेदी ने केवल अपने भतीजे ओम को ही बचा पाए। यह हादसा उस घाट पर हुआ जहां पिछले पचास वर्षों से पुल का निर्माण लंबित है।


मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल अयोध्या प्रसाद गांव में रास्ते से बाइक हटाने को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। उपद्रवियों ने तीन-चार बाइक और एक टाटा मैजिक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में आठ लोगों का चालान किया है।


छठ महापर्व को लेकर फलों का बाजार गुलजार, बढ़ी कीमतें

छठ महापर्व के आगमन के साथ ही गोरखपुर के बाजार फलों और पूजन सामग्री की दुकानों से सज गए हैं। धर्मशाला से असुरन तक के बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। मांग में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण फलों और बांस के दउरा व सूप की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।


पुलिस की सतर्कता से बिछड़े परिजन मिले: दो घंटे में बच्ची बरामद, 7 साल से लापता युवक परिवार से मिला

गोरखपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने दो बिछड़े परिवारों को फिर से मिला दिया। बड़हलगंज पुलिस ने छठ की खरीदारी के दौरान लापता हुई छह वर्षीय बच्ची आस्था को मात्र दो घंटे में ढूंढ निकाला। दूसरी घटना में, कैंपियरगंज थाने के उपनिरीक्षक ने सात वर्षों से लापता प्रतापगढ़ निवासी जयप्रकाश मौर्य को उनके परिवार से मिलवाया।


छठ पर्व पर प्रशासन अलर्ट: 391 घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था

छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गोरखपुर जिला प्रशासन और पुलिस ने जिले भर के तीन सौ इक्यानबे घाटों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरों को तैनात किया गया है। भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा।


पार्किंग में व्यावसायिक गतिविधि पर जीडीए सख्त: भवन सील करने की चेतावनी

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कड़ा कदम उठाया है। जीडीए उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी व्यावसायिक भवन के पार्किंग क्षेत्र में कोई अन्य व्यावसायिक गतिविधि संचालित पाई गई, तो उस भवन को तत्काल सील कर दिया जाएगा।


शादी से इनकार पर जम्मू के युवक ने छात्रा को किया ब्लैकमेल

एम्स थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने जम्मू निवासी अपने पूर्व मंगेतर पर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा के अनुसार, शादी से इनकार करने पर आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का नुकसान

एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में बिंदू देवी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे परिवार को लगभग सवा लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। यह परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इस हादसे ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।


माफिया सुधीर सिंह पर गवाह को धमकाने का आरोप, केस दर्ज

वर्ष 2010 में हुई कन्हैया लाल की हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह और उनकी बेटी को गवाही से पीछे हटने के लिए धमकाने का आरोप माफिया सुधीर सिंह और उसके गुर्गों पर लगा है। शाहपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के एक महीने बाद अब इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।


फर्जी नंबर प्लेट वाले ट्रक से 8.84 लाख रुपये की मक्का चोरी

बिहार के मोतिहारी से देवरिया जा रहा चालीस टन मक्का से लदा एक ट्रक भटहट से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था और चालक ने मक्का को एक पोल्ट्री फार्म में सस्ते दामों पर बेच दिया था।


म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया तेज, 20 एजेंसियों संग बैठक

गोरखपुर नगर निगम ने शहर के विकास कार्यों के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया को तेज करते हुए निगम ने देश की बीस प्रमुख वित्तीय एजेंसियों के साथ एक ऑनलाइन प्री-बिड मीटिंग की है।


मारपीट में घायल अधेड़ की मौत, परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप

झंगहा थाना क्षेत्र में लकड़ी के विवाद में घायल हुए पचास वर्षीय रामसरन की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नामजद तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष से नई तहरीर मिलने के बाद मामले की दोबारा जांच की जा रही है।


नगर निगम ने लाइटों के हस्तांतरण से पहले मांगे 73 लाख रुपये

नगर निगम ने राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग से शहर के विभिन्न मार्गों पर लगी विक्टोरिया और एलईडी स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव के लिए तिहत्तर लाख अठारह हजार एक सौ तीस रुपये की मांग की है। निगम ने स्पष्ट किया है कि यह राशि मिलने के बाद ही लाइटों के हस्तांतरण और रखरखाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


अस्पताल धोखाधड़ी जांच संतकबीरनगर तक पहुंची, दो संचालकों को नोटिस

गोरखपुर के चर्चित डिसेंट हॉस्पिटल ठगी प्रकरण की जांच का दायरा अब संतकबीरनगर जिले तक पहुंच गया है। फर्जी बीमा क्लेम के मामले में संतकबीरनगर के दो निजी अस्पतालों, विवेकानंद हॉस्पिटल और वैष्णवी हॉस्पिटल, के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।


छठ महापर्व की पारंपरिक शुरुआत: मिट्टी का चूल्हा बनाकर हुई तैयारी

छठ महापर्व की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हो गई है। गोरखपुर में व्रती महिलाओं ने घरों में मिट्टी का पवित्र चूल्हा बनाकर तैयारी शुरू कर दी है। इस चूल्हे पर आम की लकड़ी का उपयोग करके ठेकुआ जैसे पारंपरिक प्रसाद बनाए जाते हैं।


दिवाली से पहले जब्त 15 क्विंटल मिलावटी खोआ नष्ट

खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिवाली के दौरान जब्त किए गए लगभग पंद्रह क्विंटल मिलावटी खोआ को नष्ट कर दिया है। जब्त किए जाने के बाद किसी भी व्यापारी ने इस खोआ पर अपना दावा पेश नहीं किया था।


त्योहारी सीजन में मिलावटी सरसों तेल की बिक्री, स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

त्योहारी सीजन के दौरान गोरखपुर में सरसों तेल की खपत तीन गुना तक बढ़ गई। इस दौरान आरोप सामने आया है कि बाजार में नेपाल के रास्ते लाए गए पॉम ऑयल में केमिकल मिलाकर उसे सरसों तेल के रूप में बेचा गया। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर राजेश कुमार के अनुसार, मिलावटी तेल के सेवन से पेट दर्द और संक्रमण के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


पतंजलि रिफाइंड ऑयल और अमूल दही के नमूने जांच में फेल

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई जांच में दो बड़े ब्रांडों के उत्पाद मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। पतंजलि ब्रांड के रिफाइंड ऑयल और अमूल ब्रांड की दही के नमूने परीक्षण में फेल हो गए हैं। विभाग अब इन दोनों कंपनियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगेगा।


सरयू नदी का कटान तेज, ज्ञानकोल गांव के तीन पक्के घर नदी में समाए

बड़हलगंज क्षेत्र के ज्ञानकोल गांव में सरयू नदी का कटान तेज हो गया है, जिसके कारण तीन पक्के घर नदी में समा गए हैं। पिछले ढाई महीने में कटान के कारण कुल पांच घर और लगभग दो सौ बीघा फसल नष्ट हो चुकी है। एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने पीड़ितों को आपदा राहत और आवासीय पट्टा देने का आश्वासन दिया है।


इंस्टाग्राम रील से प्रेरित होकर बनाई कार्बाइड गन, 25 से अधिक युवक घायल

सोशल मीडिया की एक खतरनाक प्रवृत्ति का गंभीर परिणाम सामने आया है। इंस्टाग्राम पर वायरल रील देखकर गोरखपुर में कई युवाओं ने पीवीसी पाइप से कार्बाइड गन बनाई और दिवाली पर इसका इस्तेमाल किया। इस देसी बंदूक से निकलने वाली खतरनाक एसिटिलीन गैस के कारण पच्चीस से अधिक लोग जख्मी हो गए।


बिहार से आई छात्रा ने राप्ती नदी में की आत्महत्या की कोशिश

बिहार के बक्सर की रहने वाली एक बीकॉम की छात्रा ने राजघाट इलाके में राप्ती नदी में डूबकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों के समझाने-बुझाने के बाद वह नदी से बाहर आ गई। बाद में राजघाट पुलिस ने छात्रा को उसके माता-पिता को सुरक्षित सौंप दिया।


रेलवे परियोजनाओं में प्रगति: घुघली में वाई कनेक्शन और मऊ बाईपास का सर्वे पूरा

रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं ने गति पकड़ी है। पूर्वोत्तर रेलवे ने आनंदनगर-घुघली रेल लाइन पर वाई कनेक्शन और मऊ बाईपास लाइन बनाने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे का काम पूरा कर लिया है।


एसबीआई शाखा धोखाधड़ी: दो पूर्व शाखा प्रबंधकों के नाम जांच में शामिल होंगे

भारतीय स्टेट बैंक की जंगल कौड़िया शाखा में हुए इकहत्तर लाख बीस हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अब दो तत्कालीन शाखा प्रबंधकों के नाम भी विवेचना में शामिल किए जाएंगे। क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार तिवारी ने कहा है कि जांच में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी, उसका नाम केस में जोड़ा जाएगा।


छठ पर विशेष फलों की मांग: तोतापरी आम और रामफल बाजार में छाए

छठ महापर्व के अवसर पर महेवा मंडी में देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेष फल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस बार कर्नाटक का तोतापरी आम, हिमाचल का रामफल और छत्तीसगढ़ का शारदा फल श्रद्धालुओं द्वारा विशेष रूप से पसंद किए जा रहे हैं।


सिंचाई के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

खजनी थाना क्षेत्र के कोठां गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां खेत में सिंचाई करते समय बिजली के करंट की चपेट में आने से चवालीस वर्षीय पुष्पेंद्र त्रिपाठी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक