सिटी सेंटर

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरवरी में करेंगे गीडा में 4,200 करोड़ के औद्योगिक निवेश का भूमिपूजन

गोरखपुर: गीडा (GIDA) के धुरियापार टाउनशिप में औद्योगिक क्रांति का अगला अध्याय अगले माह शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरवरी के दूसरे पखवाड़े में अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट फैक्टरी (46.63 एकड़) और केयान ग्रुप की डिस्टिलरी यूनिट (60.48 एकड़) का भूमिपूजन करेंगे। लगभग 4,200 करोड़ रुपये के इस संयुक्त निवेश से क्षेत्र में 6,500 रोजगार सृजित होने का अनुमान है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘गेम-चेंजर’ साबित होगा।

खजांची फ्लाईओवर और बरगदवां रेल ओवरब्रिज का मुख्यमंत्री कल करेंगे भव्य लोकार्पण

गोरखपुर: शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले उत्तरी हिस्से को कल मंगलवार को मुख्यमंत्री एक बड़ी सोगात देंगे। 96.50 करोड़ की लागत वाले खजांची फ्लाईओवर और 152.19 करोड़ के बरगदवां रेल ओवरब्रिज (ROB) का लोकार्पण होगा। रणनीतिक दृष्टि से यह विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह न केवल फर्टिलायजर कारखाने तक पहुंच सुगम बनाएगा, बल्कि भारत-नेपाल व्यापार के प्रमुख गलियारे ‘सोनौली रोड’ पर लगने वाले जाम को खत्म कर क्षेत्रीय व्यापार को भी गति देगा।

रामगढ़ताल के ‘नया सवेरा पार्ट-02’ का प्रबंधन अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण के हाथों में

गोरखपुर: रामगढ़ताल को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने की दिशा में ‘नया सवेरा पार्ट-02’ का औपचारिक हस्तांतरण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) को कर दिया गया है। 35.43 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इस 1700 मीटर लंबे फ्रंट में जॉगर ट्रैक और आधुनिक फाउंटेन जैसी सुविधाएं हैं। अब इसका प्रबंधन और पर्यटन विकास सीधे जीडीए की देखरेख में होगा।

एसटीएफ के चार जांबाज अधिकारियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति गैलेंट्री अवाॅर्ड से नवाजा गया

गोरखपुर: माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर पंकज यादव को ढेर करने वाली एसटीएफ टीम के चार जांबाज अधिकारियों—अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश शाही, निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह और उप निरीक्षक यशवंत सिंह—को उनकी वीरता के लिए राष्ट्रपति गैलेंट्री अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है।

घंटाघर में निर्माणाधीन दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग होली से पहले जनता को होगी समर्पित

गोरखपुर: शहर के हृदय और प्रमुख व्यापारिक केंद्र घंटाघर में जाम की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए शहीद बंधु सिंह पार्क में निर्माणाधीन दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग होली से पहले तैयार हो जाएगी। 27.26 करोड़ की लागत वाले इस कॉम्प्लेक्स में 196 दोपहिया और 48 चारपहिया वाहनों की जगह के साथ 42 दुकानें भी होंगी, जिससे इस सघन व्यापारिक क्षेत्र को बड़ी राहत मिलेगी।

शास्त्री चौक और सूबा बाजार तिराहे का 4.5 करोड़ से होगा आधुनिक सौंदर्यीकरण

गोरखपुर: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 4.5 करोड़ की लागत से शास्त्री चौक और सूबा बाजार तिराहे की सूरत बदली जाएगी। शास्त्री चौक पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए गोलंबर को शिफ्ट कर ‘फ्री-लेफ्ट टर्न’ की सुविधा दी जाएगी, जबकि शहर के प्रवेश द्वार सूबा बाजार तिराहे को लैंडस्केपिंग और कलाकृतियों से भव्य बनाया जाएगा।

जैनपुर में प्रदेश की पहली ‘पिंक कॉमन फैसिलिटी सेंटर’ का 28 फरवरी को होगा शिलान्यास

गोरखपुर: महिला सशक्तिकरण की दिशा में जैनपुर में प्रदेश की पहली ‘पिंक सीएफसी’ का शिलान्यास 28 फरवरी को होगा। लगभग 4 करोड़ की लागत वाले इस केंद्र की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसकी 90 प्रतिशत फंडिंग प्रदेश सरकार कर रही है। यह पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होगा और ओडीओपी (ODOP) के तहत टेराकोटा उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग और पैकेजिंग सुनिश्चित करेगा।

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने गोड़धोइया नाला का निर्माण कार्य रोककर किया प्रदर्शन

पादरी बाजार (गोरखपुर): मुआवजा न मिलने से क्षुब्ध 18 काश्तकारों ने रविवार को गोड़धोइया नाला निर्माण कार्य रोककर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि पिछले दो साल से उन्हें मुआवजे के लिए दौड़ाया जा रहा है। प्रशासनिक हस्तक्षेप और दो दिन में समाधान के आश्वासन के बाद ही काम दोबारा शुरू हो सका।

गोरक्ष एन्क्लेव में अवैध निकास बनाने वाले भवन स्वामी को जीडीए ने दी अंतिम चेतावनी

गोरखपुर: जीडीए ने गोरक्ष एन्क्लेव आवासीय योजना में अवैध मार्ग बनाने वाले भवन स्वामी को अंतिम नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर बनाए गए ये अवैध निकास केवल नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि आवंटियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।

नायब तहसीलदार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश करने वाला आरोपी चालक पुलिस की गिरफ्त में

गोरखपुर: नायब तहसीलदार को डंपर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी चालक अरविंद यादव गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीडीयू ने पीएचडी की 996 सीटों का विवरण किया जारी, फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025 के लिए पीएचडी की 996 सीटों का विवरण जारी कर दिया है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि हिंदी विभाग में सर्वाधिक 85 सीटें उपलब्ध हैं, जो क्षेत्रीय भाषाई शोध के प्रति रुझान को दर्शाता है। फरवरी के पहले सप्ताह में समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

आईआईटी खड़गपुर की ‘क्षितिज’ प्रतियोगिता में एमएमएमयूटी की टीम ने गाड़े सफलता के झंडे

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) के छात्रों ने आईआईटी खड़गपुर की प्रतिष्ठित ‘क्षितिज’ प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। ‘स्टारफ्लीट’ टीम ने 148 टीमों के कड़े मुकाबले के बीच 6वीं रैंक हासिल की, जो विश्वविद्यालय के तकनीकी प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सिद्ध करता है।

एमएमएमयूटी परिसर में हुआ वृहद पौधरोपण और नए छात्रावास के निर्माण की समीक्षा

गोरखपुर: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की पहल पर एमएमएमयूटी परिसर में एक हजार पौधे लगाए गए। इसके साथ ही, 14 करोड़ की लागत से बन रहे नए छात्रावास के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई, जो बाहरी छात्रों के लिए आवासीय सुविधाओं में विस्तार करेगा।

बाल कटवाने जा रहे छात्र को बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल में हालत नाजुक

कुईं बाजार: बाल कटवाने जा रहे 11वीं के छात्र रोहित को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

गोरखपुर में तापमान के भारी उतार-चढ़ाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी

गोरखपुर: रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगभग 15 डिग्री का यह भारी अंतराल श्वसन और वायरल संक्रमण का कारण बन सकता है। मौसम विभाग ने 27 जनवरी को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है, अतः नागरिकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य पूरा, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

गोरखपुर: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के बभनान-स्वामी नारायण छपिया खंड (12 किमी) पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। तकनीकी रूप से इसका अर्थ है कि अब एक ही ट्रैक पर ट्रेनें सुरक्षित दूरी बनाकर एक-दूसरे के पीछे अधिक गति से चल सकेंगी, जिससे लाइन क्षमता और समय-पालन में उल्लेखनीय सुधार होगा।

बुढ़वा मंगल मेले के मद्देनजर गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू

गोरखपुर: 27 जनवरी को गोरखनाथ मंदिर में बुढ़वा मंगल मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने मंदिर मार्ग पर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। जेपी अस्पताल और धर्मशाला चौराहे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आरपीएफ ग्राउंड और भगवती महिला महाविद्यालय सहित पांच स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

टी-20 क्रिकेट में अमान शाह और अनुराग यादव के तूफानी शतकों से हॉक स्पोर्ट्स की जीत

गोरखपुर: हॉक स्पोर्ट्स कुसम्ही के मैदान पर हॉक स्पोर्ट्स ने नीना थापा एकेडमी को पांच विकेट से हराया। मैच के केंद्र में दो शानदार शतक रहे: अमान शाह ने 66 गेंदों पर नाबाद 147 रनों की विशाल पारी खेली, वहीं अनुराग यादव ने 50 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाकर अपनी टीम को करिश्माई जीत दिलाई।

जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पवन यादव और निखिल ने जीता खिताब

गोरखपुर: भारत भीम जनार्दन सिंह की 29वीं पुण्यतिथि पर कृष्णानगर व्यायामशाला में 40 पहलवानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। पवन यादव और निखिल ने अपने-अपने भार वर्गों में खिताब जीतकर गोरखपुर की कुश्ती परंपरा को जीवंत रखा।

शेयर ट्रेडिंग में 20 प्रतिशत मुनाफे का झांसा देकर व्यक्ति से 40.41 लाख की ठगी

गोरखपुर: अस्करगंज के एक व्यक्ति को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 20% मुनाफे का झांसा देकर 40 लाख से अधिक की चपत लगाई गई। साइबर पुलिस डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर खातों की जांच कर रही है।

एमआईएमई सेवानिवृत्त कर्मचारी से शोरूम के नाम पर 1.48 करोड़ की बड़ी साइबर लूट

गोरखपुर: एम्स क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त पेट्रोलियम कर्मचारी को ‘अपूर्वा मल्टीब्रांड शोरूम’ के नाम पर जीवन भर की कमाई से हाथ धोना पड़ा। ठगों ने फर्जी मुनाफा दिखाकर और फिर अकाउंट फ्रीज करने का डर दिखाकर करोड़ों हड़प लिए।

ब्रह्मपुर में चुनावी रंजिश और जमीन विवाद में पंकज निषाद की गोली मारकर हत्या

ब्रह्मपुर (गोरखपुर): दुबौली गांव में प्रधानी चुनाव की तैयारी कर रहे पंकज निषाद की जमीन के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को हिरासत में लिया है।

फर्जी डिग्री बांटने वाले डीफार्मा घोटाले के मास्टरमाइंड पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट

गोरखपुर: फर्जी डिग्रियां बांटने वाले सत्यजीत सिंह और उसके सहयोगी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इन्होंने छात्रों से 1.20 करोड़ की ठगी की थी।

किशोरी से दुष्कर्म और स्पा में बेचने के मामले में दो और गिरफ्तार, थाना प्रभारी लाइनहाजिर

गोरखपुर: 13 वर्षीय किशोरी को होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म और स्पा में बेचने के मामले में इंस्टाग्राम दोस्त सहित दो और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय को लाइनहाजिर कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए गोरखपुर पुलिस की टीमें कोलकाता रवाना

गोरखपुर: कोलकाता से संचालित हो रहे एक गिरोह ने करीब 1400 विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया है। इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के मास्टरमाइंड को दबोचने के लिए गोरखपुर पुलिस की दो विशेष टीमें कोलकाता रवाना हो गई हैं।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक