गोरखपुर की आज की सभी बड़ी खबरें एक जगह पढ़ें. अवैध निर्माण पर जीडीए का बुलडोजर, एमएमएमयूटी में प्लेसमेंट, कोहरे से ट्रेनों की लेटलतीफी और अपराध जगत की हर हलचल. जानें पल-पल का अपडेट.
विज्ञापन
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मोतीराम अड्डा में साढ़े बारह एकड़ अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया
गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए मोतीराम अड्डा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है. जीडीए की टीम ने रामभुवन मौर्या और अमित चतुर्वेदी द्वारा लगभग साढ़े बारह एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
शिवाजी नगर में पेयजल संकट खत्म करने के लिए बिछाई जाएगी एक करोड़ की नई पाइपलाइन
गोरखपुर: नगर निगम ने वार्ड संख्या पचहत्तर, शिवाजी नगर के निवासियों को लंबे समय से चली आ रही पानी की किल्लत से निजात दिलाने का फैसला किया है. क्षेत्र की जर्जर पाइपलाइन को बदलने के लिए एक करोड़ रुपये की लागत से नई पाइपलाइन बिछाने की योजना तैयार की गई है. इस परियोजना के पूरा होने पर इलाके के करीब पांच हजार लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा.
यात्रियों को राहत: कौड़ीराम और गोरखपुर के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा का पुन: संचालन शुरू
गोरखपुर: यात्रियों की भारी मांग और सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने कौड़ीराम से गोरखपुर के बीच बंद पड़ी इलेक्ट्रिक बस सेवा को फिर से बहाल कर दिया है. फिलहाल इस रूट पर दो बसों का संचालन शुरू किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की संख्या को देखते हुए जल्द ही चार और बसें बेड़े में शामिल की जाएंगी, जिससे आवागमन सुगम होगा.
विधानसभा निर्वाचक नामावली: हटाए गए छह लाख नामों का दोबारा होगा सत्यापन
गोरखपुर: आगामी चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने की कवायद तेज हो गई है. विशेष रोल प्रेक्षक सिद्धार्थ जैन और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्देश दिया है कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिन छह लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, उनका पुन: सत्यापन किया जाए. बीएलओ और राजनीतिक दलों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलती से न कटे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया
गोरखपुर: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शिरकत की. उन्होंने उपस्थित जनसमूह, विशेषकर युवाओं से अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि नागरिकों को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए.
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 194 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट
गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. विश्वविद्यालय के एक सौ चौरानबे छात्र-छात्राओं का विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ है, जिन्हें तीन लाख से लेकर तेरह लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है. इस सत्र में अब तक कुल चार सौ छब्बीस विद्यार्थियों को नौकरी मिल चुकी है.
परीक्षा में घोर लापरवाही: चौरीचौरा के कॉलेज में एक दिन पहले बांट दिए गए प्रश्नपत्र
चौरीचौरा: जेबी महाजन डिग्री कॉलेज में परीक्षा प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां सत्रह दिसंबर को निर्धारित कॉमर्स और अर्थशास्त्र की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र एक दिन पहले ही छात्रों में बांट दिए गए. मामला संज्ञान में आते ही डीडीयू प्रशासन ने दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और जांच समिति गठित कर दी है.
एम्स प्रशासन सख्त: एमबीबीएस छात्रों के लिए नए सुरक्षा नियम और आवाजाही पर प्रतिबंध लागू
गोरखपुर: एम्स के एक छात्र के साथ हुए गंभीर सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा नियमों में बड़ा बदलाव किया है. एमबीबीएस छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब उन्हें बिना अनुमति परिसर से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. छात्रों को गेट पर रखे रजिस्टर में अपने आने-जाने का पूरा विवरण और कारण दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है.
जिले के सभी स्कूलों को छात्रों की यूनिक आईडी आधार से लिंक करने का अल्टीमेटम
गोरखपुर: शिक्षा विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अमरकांत सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को एक सप्ताह के भीतर अपने छात्रों की यूनिक आईडी को उनके आधार कार्ड से लिंक करना होगा. डीआईओएस ने चेतावनी दी है कि इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसएसबी के दीक्षांत समारोह में 343 रंगरूटों ने ली देश सेवा की शपथ
गोरखपुर: फर्टिलाइजर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के परेड ग्राउंड में अट्ठाईसवें बैच का दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान तीन सौ तैंतालीस नए रंगरूटों ने भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्र सेवा की शपथ ली. मुख्य अतिथि आईजी (प्रचालन) एमआर नायक ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सीमाओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा.
मौसम का असर: जिला अस्पताल और एम्स की ओपीडी में बुखार और सांस के मरीजों की भीड़
गोरखपुर: बदलते मौसम और बढ़ती ठंड ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है. जिला अस्पताल और एम्स की ओपीडी में बुखार, जुकाम और सूखी खांसी के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. प्रतिदिन औसतन ढाई सौ मरीज इन लक्षणों के साथ पहुंच रहे हैं. चिकित्सकों ने बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से विशेष बचाव करने की सलाह दी है.
खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: कपड़े रंगने वाले केमिकल से रंगा जा रहा था तीस टन चना
गोरखपुर: लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले एक बड़े मिलावटखोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने राजघाट के लालडिग्गी क्षेत्र में छापा मारकर तीस टन मिलावटी भुना चना जब्त किया है, जिसकी कीमत अठारह लाख रुपये आंकी गई है. जांच में पता चला कि चने को आकर्षक पीला रंग देने के लिए ‘ओरामाइन’ नामक प्रतिबंधित केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो कैंसरकारक हो सकता है.
कोहरे का कहर: गोरखधाम एक्सप्रेस बारह घंटे लेट, दर्जनों ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित
गोरखपुर: घने कोहरे और धुंध के कारण रेल और हवाई यातायात बुरी तरह चरमरा गया है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से गोरखधाम एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन बारह घंटे की देरी से गोरखपुर जंक्शन पहुंची. इसके अलावा दर्जन भर अन्य ट्रेनें भी घंटों लेट चल रही हैं. वहीं, गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से विलंब से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई.
इंटर क्लब क्रिकेट लीग: नीना थापा एकेडमी ने एमजी राइजिंग को दस विकेट से हराया
गोरखपुर: शहर में चल रही इंटर क्लब क्रिकेट लीग में नीना थापा क्रिकेट एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की. टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए एमजी राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी को दस विकेट से मात दी. मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटकने वाले आरुष कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया.
गीडा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक करोड़ दस लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे
गोरखपुर: नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गीडा थाना क्षेत्र से दो शातिर तस्करों, छेदी यादव और अरुण सिंह को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच सौ तीस ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ दस लाख रुपये से अधिक है. पूछताछ में पता चला है कि वे यह खेप लखनऊ जेल में बंद एक सरगना के इशारे पर बाराबंकी से लाए थे.
मऊ में पीसीएफ का लिपिक पच्चीस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
मऊ/गोरखपुर: गोरखपुर विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मऊ में तैनात पीसीएफ लिपिक राम मिलन यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपी लिपिक धान क्रय केंद्र प्रभारी से फिंगर मशीन ठीक कराने और बोरे उपलब्ध कराने के नाम पर पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. टीम ने उसे भीटी चौराहे पर पैसे लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया.
बाराबंकी में गोरखपुर की युवती की गला रेतकर हत्या, प्रेमी हिरासत में
बाराबंकी/गोरखपुर: गोरखपुर के शाहपुर की रहने वाली ममता यादव की बाराबंकी में निर्मम हत्या कर दी गई. वह अपने प्रेमी संदीप यादव से मिलने उसके गांव गई थी. संदीप ने हाल ही में किसी और से शादी कर ली थी, जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ. पुलिस ने युवती का गला रेता हुआ शव बरामद किया है और प्रेमी संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुरानी रंजिश में घर पर चढ़कर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर: बेलघाट थाना क्षेत्र के टिकुलियाडाड़ गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस ने विशाल राय और आशुतोष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने चौदह दिसंबर को भीम गौंड के घर पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है.
नौकरी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाला पच्चीस हजारी इनामी गिरफ्तार
गोरखपुर: पिपराइच पुलिस ने एक युवती को नौकरी का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण करने वाले वांछित अपराधी शाकिर अली को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. सिद्धार्थनगर का रहने वाला यह आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस ने उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
नौका विहार के रेस्टोरेंट में कुर्सी के विवाद में युवक का सिर फोड़ा
गोरखपुर: रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौका विहार स्थित एक रेस्टोरेंट में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए झगड़े में वैभव और आनंद राजपूत ने शिवम चौरसिया नामक युवक पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गगहा में बंद मकान से लाखों के जेवर और नकदी चोरी
गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र के भलुआन गांव में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया. रत्नेश पांडेय का परिवार एक गमी में शामिल होने गांव गया था, इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर दस हजार नकद और लाखों के जेवर पार कर दिए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ऑटो में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन उड़ाने वाली तीन महिलाओं की तलाश तेज
गोरखपुर: तिवारीपुर इलाके में ऑटो रिक्शा में सफर कर रही एक बुजुर्ग महिला माया देवी के गले से तीन महिलाओं ने सोने की चेन चुरा ली. घटना के दस दिन बाद शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिलाओं की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
हरपुर बुदहट में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल
गोरखपुर: हरपुर बुदहट के सोपरा गांव में जमीन और रास्ते के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान और एक शिक्षक के परिवार के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर सोलह लाख की ठगी, नौ लोगों पर केस दर्ज
गोरखपुर: साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक से सोलह लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल ने नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है.
सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत पर बवाल, छह घंटे तक जाम रहा रास्ता
गोरखपुर: हरपुर बुदहट में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से प्रधानाचार्य और एक शिक्षक की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. मुआवजे और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगभग छह घंटे तक प्रदर्शन किया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप रहा.
वांछित अपराधी के साथ पुलिसकर्मियों की फोटो वायरल, जांच के आदेश
गोरखपुर: गगहा थाने के पुलिसकर्मियों की एक वांछित अपराधी शिखर गुप्ता के साथ फोटो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपी सड़क जाम और बवाल के मामले में वांछित था. एसपी दक्षिणी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ बांसगांव को जांच सौंपी है.
तालाब में गिरने से डूबकर एक व्यक्ति की मौत
गोरखपुर: सहजनवां के मिनवा गांव में एक दुखद हादसा हुआ, जहां श्रीप्रकाश नामक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह तालाब के किनारे खड़े थे तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए.
शहर में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
गोरखपुर: आज शहर में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां होंगी. जिला कारागार में सुबह दस बजे से ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ प्रदर्शनी, एमएमएमयूटी में सुबह ग्यारह बजे से ‘आइडियाथॉन’, हिंदुस्तान उर्वरक में सुबह ग्यारह बजे मॉकड्रिल और खोराबार में दोपहर दो बजे हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.


