गोरखपुर की आज की बड़ी खबरें: सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, एम्स में जांच मुफ्त, रामगढ़ताल का होगा कायाकल्प और बिजली कर्मियों को धमकी समेत शहर की हर प्रमुख खबर पढ़ें विस्तार से.
विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर बांटे कंबल, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन और झूलेलाल मंदिर के पास स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे लोगों का हालचाल जाना और जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए और रैन बसेरों में साफ सफाई और बिस्तर की उचित व्यवस्था हो।
गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने सुनीं दो सौ फरियादियों की समस्याएं
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग दो सौ लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पीड़ित की समस्या का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का आश्वासन भी दिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर की गोशाला में गायों को गुड़ और रोटी खिलाई।
युवाओं को ड्रग्स और स्मार्टफोन की लत से बचने की सीएम योगी ने दी सलाह
गोरखपुर: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के सामने ड्रग्स और स्मार्टफोन का नशा दो बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने छात्रों को तकनीक का संतुलित उपयोग करने और नशा माफिया से सतर्क रहने की नसीहत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक से रोजगार कम नहीं होंगे बल्कि नए अवसर पैदा होंगे।
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा- सपने देखने से ही निकलता है सफलता का रास्ता
गोरखपुर: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गोरखपुर में कहा कि सिद्धि का रास्ता सपनों से होकर गुजरता है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को खुली आंखों से सपने देखने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है।
मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही न बरतें अधिकारी, सीएम योगी ने दिए निर्देश
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एसआइआर यानी सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और अपात्रों के नाम सूची से बाहर किए जाएं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा।
रामगढ़ताल क्षेत्र के कायाकल्प पर खर्च होंगे तेइस करोड़, यातायात और जल निकासी में होगा सुधार
गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण यानी जीडीए रामगढ़ताल क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए तेइस करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके तहत सत्ताइस सौ मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा और आरसीसी नाला बनाया जाएगा। साथ ही वॉटर बॉडी पर चौदह करोड़ बत्तीस लाख रुपये की लागत से एक सौ बारह मीटर लंबा डबल लेन पुल बनाया जा रहा है। यह कार्य अगले चार महीनों में पूरा होने की उम्मीद है जिससे पैडलेगंज से गोरक्ष एन्क्लेव तक का रास्ता जाम से मुक्त हो जाएगा।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अब फास्टैग हुआ अनिवार्य, नकद भुगतान पर लगेगा अतिरिक्त समय
गोरखपुर: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अब वाहनों के पंजीकरण नंबर के आधार पर टोल टैक्स नहीं कटेगा। यह टैक्स अब केवल फास्टैग के माध्यम से लिया जाएगा। यदि किसी वाहन में फास्टैग नहीं है तो चालक को नकद भुगतान करना होगा। पहले नंबर के आधार पर टोल कटने से लोगों को ज्यादा पैसे कटने की शिकायतें आ रही थीं। कई बार घर पर खड़े वाहन का भी टोल कटने का संदेश आ जाता था जिसे देखते हुए यह बदलाव किया गया है।
वायु प्रदूषण घटाने के लिए नगर निगम खरीदेगा डेढ़ करोड़ की आधुनिक वॉटर स्प्रिंकलर मशीनें
गोरखपुर: गोरखपुर नगर निगम शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से दो आधुनिक वॉटर स्प्रिंकलर मशीनें खरीदेगा। इन मशीनों से पानी की फुहारों के जरिए धूल और प्रदूषण को कम किया जाएगा। इसके अलावा राजघाट और प्रमुख चौराहों पर प्रदूषण नियंत्रण उपकरण भी लगाए जाएंगे ताकि हवा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।
विभागों में तालमेल की कमी: फिराक चौराहे से बेतियाहाता तक बनी नई सड़क दस दिन में खुदी
गोरखपुर: गोरखपुर के फिराक चौराहे से बेतियाहाता तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क को निर्माण के मात्र दस दिन बाद ही जल निगम ने खोद दिया। यह खुदाई पाइपलाइन जोड़ने के लिए की गई। स्थानीय पार्षद और नागरिकों ने इसे विभागों के बीच तालमेल की कमी बताया है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि जल निगम ने सूचना दी थी लेकिन सड़क रात में ही बना दी गई थी।
मतदाता सूची से कटेंगे सवा छह लाख से अधिक नाम, जांच में मिले बोगस और दोहरे मतदाता
गोरखपुर: गोरखपुर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत लगभग छह लाख चौबीस हजार बोगस या दोहरे मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। अब तक साढ़े अट्ठानवे प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। जांच में सामने आया है कि कई लोगों के नाम दो जगहों पर दर्ज हैं या कुछ मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि चिल्लूपार और पिपराइच विधानसभाओं में डिजिटाइजेशन का काम लगभग पूरा हो गया है।
गोरखपुर एम्स में बड़ी राहत: अब खून और पेशाब की सभी जांचें मरीजों के लिए हुई मुफ्त
गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स गोरखपुर में बायोकेमिस्ट्री विभाग से जुड़ी खून और पेशाब की सभी जांचें मुफ्त कर दी गई हैं। कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉक्टर विभा दत्ता की पहल पर यह सुविधा शुरू की गई है। मरीज कमरा नंबर पच्चीस में नमूने दे सकते हैं और रिपोर्ट दो दिन बाद ओपीडी में मिलेगी। इस कदम से मरीजों को काफी आर्थिक राहत मिली है।
एम्स के डॉक्टरों ने किया दुर्लभ ऑपरेशन, बिना चीरफाड़ युवती के चेहरे से निकाला परजीवी
गोरखपुर: गोरखपुर एम्स के दंत रोग विभाग ने एक दुर्लभ ऑपरेशन करते हुए तेइस वर्षीय छात्रा के चेहरे की मांसपेशियों से मायोसिस्टिसर्कोइसिस नामक परजीवी का लार्वा निकाला। डॉक्टर शैलेश कुमार ने यह सर्जरी मुंह के अंदर से की ताकि चेहरे पर कोई निशान न आए। यह परजीवी आमतौर पर दिमाग में पाया जाता है लेकिन चेहरे में इसका मिलना बहुत दुर्लभ है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज का नया शोध: होम्योपैथी की दस दवाओं के नए प्रभावों का होगा अध्ययन
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज का होम्योपैथी विभाग दस दवाओं के अन्य रोगों पर प्रभाव जानने के लिए शोध कर रहा है। अनुसंधान अधिकारी डॉक्टर रमेश प्रसाद ने बताया कि यह शोध पैंतीस से चालीस स्वयंसेवकों पर किया जा रहा है। इससे पहले इंसेफ्लाइटिस और बच्चों के दांत निकलने की समस्याओं पर भी यहां सफल शोध किए जा चुके हैं।
माघ मेले के लिए एक जनवरी से गोरखपुर से प्रयागराज के लिए चलेंगी स्पेशल बसें और ट्रेनें
गोरखपुर: माघ मेले को देखते हुए गोरखपुर से प्रयागराज के लिए एक जनवरी से रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी। परिवहन निगम ने एक से तेरह जनवरी तक एक सौ अस्सी बसें और चौदह से छब्बीस जनवरी तक साढ़े चार सौ मेला स्पेशल बसें चलाने की योजना बनाई है। रेलवे भी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है और स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी
गोरखपुर: गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की दिल्ली और बेंगलुरु की उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरलाइन ने यात्रियों को संदेश भेजकर इसकी जानकारी दी थी लेकिन कई यात्री जानकारी के अभाव में एयरपोर्ट पहुंच गए थे। एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि यात्रियों का सामान सुरक्षित है। इंडिगो संकट के कारण ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ गई है और निजी बस संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, बस संचालक वसूल रहे दोगुना किराया
गोरखपुर: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने और ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण पूर्वांचल के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है। इसका फायदा उठाते हुए निजी बस संचालक दोगुना किराया वसूल रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।
बिजली विभाग के कर्मचारियों को मीटर लगाने पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
गोरखपुर: गोरखपुर में बिजली विभाग के सेवानिवृत्त और कार्यरत कर्मचारियों के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान विवाद सामने आया है। जूनियर मीटर परीक्षकों यानी जेएमटी ने आरोप लगाया है कि जब वे मीटर लगाने गए तो उन्हें गाली दी गई और जान से मारने की धमकी मिली। जेएमटी कृष्ण मोहन यादव और दिनेश पांडेय ने आरोप लगाया कि मीटर लगाने पर टांग चीर देने और काटने की धमकी दी गई। इस मामले में नवीन श्रीवास्तव और प्रमोद श्रीवास्तव पर आरोप लगे हैं। विभाग ने इसी महीने सभी कर्मचारियों के घर मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है।
ई-कॉमर्स और रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर पांच करोड़ की ठगी, ग्यारह लोगों पर केस दर्ज
गोरखपुर: गोरखपुर में ई-कॉमर्स पोर्टल और रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर चार करोड़ अट्ठासी लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर सुनील सिंह सैंथवार और उनके परिवार सहित ग्यारह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी खुद को सन इंटरप्राइजेज का मैनेजिंग डायरेक्टर बताता था और निवेशकों को कम समय में दोगुना मुनाफा देने का लालच देता था।
फर्जी पासपोर्ट मामले में मिला बंगाल कनेक्शन, डीआईजी ने दिए विस्तृत जांच के आदेश
गोरखपुर: गोरखपुर रेंज में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने के मामले सामने आने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा ने जांच के आदेश दिए हैं। बड़हलगंज के एक अपराधी द्वारा बंगाल के पते पर दूसरा पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आया है। पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है। रेंज में ऐसे सभी संदिग्ध पासपोर्ट की फाइलों की दोबारा जांच की जाएगी।
दस महीने बाद भी नहीं सुलझी युवती की हत्या की गुत्थी, पुलिस ने बंद की विवेचना फाइल
गोरखपुर: गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर दस महीने पहले मिली एक युवती की लाश की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने डीएनए टेस्ट और पंद्रह सौ वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः पुलिस ने विवेचना फाइल बंद कर दी है। युवती का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी।


