लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर समाचार: जानें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘एकता पदयात्रा’ के शुभारंभ, विकास कार्यों की समीक्षा, यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों, फर्जी आईएएस अधिकारी की फरारी, और जिले की अन्य प्रमुख खबरें।

मुख्यमंत्री योगी ने ‘एकता पदयात्रा’ का किया शुभारंभ, गोड़धोइया नाला पुलिया का पुनर्निर्माण शुरू

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर तक चलने वाली एकता पदयात्रा का सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे गोरखपुर से शुभारंभ किया। इसके साथ ही, अमृत 2.0 परियोजना के तहत गोड़धोइया नाला निर्माण के क्रम में शक्तिनगर कॉलोनी की पुलिया का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसमें लगभग डेढ़ महीने का समय लगेगा और इसके लिए यातायात डायवर्जन लागू किया गया है।

🚧 मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों और विरासत गलियारा परियोजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में एक समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से विरासत गलियारा, गोड़धोइया नाला और अन्य फोरलेन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित जमीनों की सभी रजिस्ट्री प्रक्रियाएं 15 नवंबर तक पूरी कर ली जाएं। इस बैठक में मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक और जिलाधिकारी मौजूद थे।


📚 यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी शुरू: 22 टीमें करेंगी 519 विद्यालयों का निरीक्षण

गोरखपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दी है, जो 18 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होंगी। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए, विद्यालयों को 10 नवंबर तक अपने संसाधन वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे, जिसके बाद 22 टीमें जिले के 519 विद्यालयों का निरीक्षण कर 17 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। पिछले वर्ष, 199 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 43 हजार 666 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।


🚨 व्यक्तिगत रंजिश में युवक को गोली मारी, 17 वर्षीय किशोर आरोपी गिरफ्तार

गगहा/गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब पांच बजे एक 17 वर्षीय किशोर ने पवन नामक युवक को गोली मार दी। घटना के पीछे तीन साल पुरानी व्यक्तिगत रंजिश बताई जा रही है, जो आरोपी की बहन से बातचीत करने को लेकर शुरू हुई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, घायल युवक की हालत गंभीर है। आरोपी किशोर को देर रात पकड़ लिया गया।

⚠️ फर्जी आईएएस गौरव कुमार 99 लाख रुपये की बरामदगी मामले में फरार, पुलिस कर रही तलाश

गोरखपुर: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99.09 लाख रुपये की बरामदगी के मामले में सामने आया फर्जी आईएएस अधिकारी गौरव कुमार फरार हो गया है। जांच में पता चला है कि वह खुद को बांका, बिहार में तैनात अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी और ठेके दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। नाम उजागर होने के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया है और उसका किराए का कमरा भी बंद मिला, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

⛓️ लूट के दो आरोपियों पर एम्स पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई

गोरखपुर: एम्स पुलिस ने लूट के दो आरोपियों अनिल चौहान और उग्रसेन चौहान उर्फ लाला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, दोनों संगठित गिरोह चलाते थे और महिलाओं से पर्स व मोबाइल छीनने के कई मामलों में शामिल थे। सरगना अनिल चौहान पर दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि उसके सहयोगी उग्रसेन चौहान पर भी विभिन्न थानों में 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

💰 साइबर ठगी: गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों से 3 करोड़ से अधिक के संदिग्ध लेन-देन का खुलासा

गोरखपुर: साइबर जालसाजी की जांच में खुलासा हुआ है कि 6 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजे गए पांच आरोपियों के बैंक खातों से 3 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अपराध के अनुसार, यह रकम क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से विदेश भेजी गई हो सकती है। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस पीड़ितों की जानकारी जुटाने के लिए मुंबई और चेन्नई के अधिकारियों से संपर्क कर रही है।

🏥 फर्जी बीमा क्लेम: गिरफ्तार मैनेजर के तार दो अस्पतालों से जुड़े, जांच का दायरा बढ़ा

गोरखपुर: डिसेंट अस्पताल से जुड़े फर्जी बीमा क्लेम मामले में गिरफ्तार मैनेजर राकेश कुमार ओझा के तार एपेक्स अस्पताल से भी जुड़े पाए गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दोनों अस्पतालों का प्रबंधन और वित्तीय लेन-देन संभालता था। इस मामले में जांच का दायरा गोरखपुर से बढ़कर संतकबीरनगर और बस्ती के कुछ अस्पतालों तक पहुंच गया है। पुलिस अब आरोपी के तीन बैंक खातों की गहन जांच कर रही है।

🔪 युवक की मौत: 2 साल पुराने प्रेम संबंध के मामले में प्रेमिका का पिता गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

पिपराइच/गोरखपुर: पिपराइच क्षेत्र में 30 अक्टूबर को पानी की टंकी से मिले एक युवक के शव के मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में पता चला है कि युवक का युवती से दो साल से प्रेम संबंध था और वे कुछ समय तक साथ भी रहे थे। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

🚧 अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस और खनन विभाग ने 6 डंपर जब्त किए

पीपीगंज/गोरखपुर: पीपीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और खनन विभाग ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी खनन में लगे छह डंपरों को जब्त कर लिया है। टीम ने शनिवार रात को चार और रविवार को दो डंपरों को जब्त किया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं पर दबाव बढ़ गया है।


🍼 नवजात की मौत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों का हंगामा, लापरवाही का आरोप

नौतनवा/महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद एक नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। 27 वर्षीय मां विद्या कन्नौजिया की लगभग 12 बजे रात में सामान्य डिलीवरी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए शिशु को ऑक्सीजन की जरूरत होने पर खाली सिलेंडर लगा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन शिशु को नौतनवा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

⚡ जिला कारागार क्वार्टर में पेंटिंग के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत

गोरखपुर: शाहपुर स्थित जिला कारागार के एक सरकारी क्वार्टर में पेंटिंग करते समय बिजली का करंट लगने से 45 वर्षीय मजदूर भोला की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

🏍️ तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत, चालक के खिलाफ केस दर्ज

पिपराइच/गोरखपुर: पिपराइच क्षेत्र में शनिवार शाम साढ़े सात बजे एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से परमी देवी नामक महिला की मौत हो गई। वह बाजार से पैदल घर लौट रही थीं जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की तहरीर पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।


🐄 गोरखपुर पराग डेयरी प्लांट फरवरी तक होगा पुनः शुरू, पशुपालकों के लिए अनुदान की घोषणा

गोरखपुर: पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने घोषणा की है कि गोरखपुर का बंद पड़ा पराग डेयरी प्लांट फरवरी तक फिर से शुरू हो जाएगा। एक लाख लीटर क्षमता वाले इस प्लांट का संचालन अब राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पशु चिकित्सा के लिए 522 मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई हैं, जो 1962 पर कॉल करने पर पहुंचेंगी। इसके अतिरिक्त, अच्छी नस्ल की गाय खरीदने पर पशुपालकों को दो गायों तक प्रति गाय 40 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।


📖 गीता प्रेस की ‘कल्याण’ पत्रिका का शताब्दी विशेषांक प्रकाशित होगा, गृहमंत्री करेंगे विमोचन

गोरखपुर: गीता प्रेस अपनी प्रसिद्ध पत्रिका ‘कल्याण’ का 100वें विशेषांक के रूप में शताब्दी अंक प्रकाशित करने जा रहा है। इसका विमोचन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। यह कार्यक्रम जनवरी 2026 में हरिद्वार में 17 से 23 तारीख तक आयोजित होने वाले कल्याण महोत्सव में होगा। ‘कल्याण’ का प्रकाशन 1926 में शुरू हुआ था। लगभग 650 पृष्ठों के इस विशेषांक में 352 लेख, 20 आचार्यों की जानकारी, 30 रंगीन चित्र और 70 सादे चित्र शामिल होंगे।


🏃 दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट शुरू

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ सोमवार सुबह साढ़े दस बजे हुआ। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 कॉलेजों के 600 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 22-22 इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 56 स्वर्ण पदकों सहित कुल 168 पदक दांव पर होंगे। इसका उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन और क्रीड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष हेम शंकर वाजपेयी करेंगे।


🛑 पिपराइच स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य: 11 नवंबर को ट्रेनें रहेंगी प्रभावित और मार्ग में होगा बदलाव

गोरखपुर: वाराणसी मंडल के पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित करने के कारण 11 नवंबर को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के चलते एक जोड़ी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी, जबकि आठ अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज इस दिन पिपराइच स्टेशन पर नहीं होगा। साथ ही, अमृतसर से 10 नवंबर को चलने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग 11 नवंबर को बदला जाएगा।


🏥 आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भी उपलब्ध

महराजगंज: महराजगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर छूटे हुए पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है। जिले में अब तक 8 लाख 11 हजार 557 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

🗳️ मतदाता पुनरीक्षण अभियान: गणना प्रपत्र बीएलओ के अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध

महराजगंज: महराजगंज जिले में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी डॉक्टर प्रशांत ने बताया कि जिले में कुल 19 लाख 94 हजार 793 मतदाता हैं, जिनमें 9 लाख 43 हजार 570 महिलाएं और 10 लाख 51 हजार 133 पुरुष शामिल हैं। 2003 के बाद मतदाता बने लोगों के लिए गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर दिए जा रहे हैं, जिन्हें प्रतिदिन कम से कम 50 मतदाताओं का सत्यापन करना है, साथ ही यह प्रपत्र चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक