गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नए भवन से पहले बनेगा पश्चिमी फुट ओवरब्रिज: पुराने ब्रिज को तोड़ा गया
गोरखपुर: गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत निर्माण कार्यों को गति दी जा रही है। योजना के अनुसार, नए स्टेशन भवन के निर्माण से पहले तीन मीटर चौड़ा पश्चिमी फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को सुविधा हो। स्टेशन पर स्थित पुराने बीच वाले फुट ओवरब्रिज को पहले ही तोड़ दिया गया है। रेलवे महाप्रबंधक ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में लगभग पैंतीस प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
गोरखपुर: गोरखपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में लगभग 35% अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9,120 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के अनुसार, रीजनिंग और हिंदी के खंड आसान थे, जबकि कुछ परीक्षार्थियों को सामान्य अध्ययन और गणित के प्रश्न कठिन लगे।
गोरखपुर में होगी मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय हैंडबॉल और खो-खो प्रतियोगिता: सांसद रवि किशन होंगे ब्रांड एंबेसडर
गोरखपुर: गोरखपुर में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 21 से 23 नवंबर तक वीर बहादुर सिंह गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में होगी, जिसमें सीनियर पुरुष हैंडबॉल एवं खो-खो स्पर्धाएं शामिल होंगी। इस आयोजन के ब्रांड एंबेसडर सांसद रवि किशन होंगे। प्रतियोगिता में हैंडबॉल की 23 और खो-खो की 16 से अधिक टीमों के भाग लेने की उम्मीद है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने पर गोरखपुर में देर रात तक चला जश्न
गोरखपुर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा पहली बार विश्व कप जीतने पर गोरखपुर में भी जश्न का माहौल देखने को मिला। रविवार को आधी रात जैसे ही मैच समाप्त हुआ, क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर उतर आए। उन्होंने जमकर आतिशबाजी की और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।


