लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर समाचार: पढ़ें सीएम योगी द्वारा मकर संक्रांति पर खिचड़ी चढ़ाने, शहर में विकास कार्यों, रेलवे सेफ्टी फेंसिंग और अपराध जगत की आज की बड़ी खबरें। जानें शहर का पूरा हाल।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में बाबा गोरखनाथ को चढ़ाएंगे पहली खिचड़ी

गोरखपुर: इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व पंद्रह जनवरी को मनाया जाएगा। गोरखनाथ मंदिर में त्रेता युग से चली आ रही खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वह पंद्रह जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करेंगे। मंदिर प्रबंधन से जुड़े डॉक्टर प्रदीप कुमार राव ने ज्योतिषीय गणना के आधार पर बताया कि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश चौदह जनवरी की रात्रि नौ बजकर अड़तीस मिनट पर होगा, इसलिए पुण्यकाल पंद्रह जनवरी को माना जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

जलभराव से मुक्ति के लिए 125 करोड़ रुपये की नाला निर्माण परियोजना को मिली मंजूरी

गोरखपुर: गोरखपुर शहर को जलभराव की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बड़ी नाला निर्माण परियोजना को शासन से मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के तहत गुलरिहा थाना से चिलुआताल तक बारह दशमलव तीन पांच तीन किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण किया जाएगा, जिस पर एक सौ पच्चीस दशमलव आठ शून्य करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस निर्माण कार्य से शहर के तीन वार्डों की लगभग चालीस हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। यह नाला दो हजार दो सौ इक्कीस दशमलव आठ तीन हेक्टेयर के विशाल कैचमेंट क्षेत्र से पानी की निकासी सुनिश्चित करेगा। नगर निगम के मुख्य अभियंता, अमित कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित विभागों से आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही निर्माण कार्य तत्काल शुरू कर दिया जाएगा।

गोरखपुर की आबोहवा में हुआ बड़ा सुधार, एक्यूआई में आई गिरावट

गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा किए गए प्रयासों से गोरखपुर की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक सौ इक्कीस करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं को लागू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स दो सौ से घटकर लगभग एक सौ के स्तर पर आ गया है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष के दो सौ चौदह दिन शहर का एक्यूआई ग्रीन जोन में रहा। इस सुधार के पीछे सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग कार्य और ग्रीन बेल्ट का विकास जैसे प्रमुख कदम हैं, जिनसे धूल प्रदूषण में कमी आई है। इसके अतिरिक्त, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के प्रदूषण आंकड़ों को शहर की गणना से अलग करने का निर्णय लिया गया है, जिससे ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ में गोरखपुर की रैंकिंग और बेहतर होने की उम्मीद है।

बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा रेलमार्ग पर सेफ्टी फेंसिंग का काम हुआ तेज

गोरखपुर: रेलवे पटरियों पर जानवरों और इंसानों की आवाजाही को रोकने तथा ट्रेनों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा रेलमार्ग पर सेफ्टी फेंसिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। कुल चार सौ पच्चीस किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर अब तक दो सौ आठ किलोमीटर तक फेंसिंग का काम पूरा कर लिया गया है। इस पहल का मुख्य लक्ष्य दुर्घटनाओं को कम करना और ट्रेनों की अधिकतम गति को एक सौ तीस किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचाना है। हाल ही में कैंपियरगंज के पास एक ट्रेन की चपेट में आने से पचास भेड़ों और एक अन्य घटना में एक नीलगाय सहित दस गोवंशीय पशुओं की मृत्यु हो गई थी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पंकज कुमार सिंह के अनुसार, इस फेंसिंग से न केवल ट्रेनों का निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा, बल्कि रेलवे भूमि पर होने वाले अतिक्रमण पर भी प्रभावी रोक लगेगी।

नए साल पर गोरखपुर चिड़ियाघर में बना रिकॉर्ड, 18 हजार से अधिक पर्यटकों ने किया दीदार

गोरखपुर: नववर्ष के पहले दिन गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। इस दिन कुल अठारह हजार आठ सौ दर्शकों ने चिड़ियाघर का भ्रमण किया, जो अब तक का एक कीर्तिमान है। इनमें से लगभग एक हजार पांच सौ दर्शक ऑनलाइन टिकट खरीदकर पहुंचे थे, जबकि करीब तीन हजार पांच सौ बच्चे ऐसे थे, जिनका प्रवेश निःशुल्क था। भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने पहले से ही विशेष इंतजाम किए थे। टिकट काउंटरों की संख्या चार से बढ़ाकर सात कर दी गई थी और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। दर्शकों के बीच शेर, बाघ और गैंडा जैसे वन्यजीव आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे।

नए साल के जश्न में गोरखपुर वासियों ने गटक ली 11 करोड़ रुपये से अधिक की शराब

गोरखपुर: नववर्ष के अवसर पर गोरखपुर में शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई। इकतीस दिसंबर और एक जनवरी को मिलाकर शहर में कुल ग्यारह करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिकी। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इकतीस दिसंबर को छह दशमलव तीन शून्य करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि एक जनवरी को यह आंकड़ा लगभग पांच करोड़ रुपये रहा। पूरे दिसंबर महीने की कुल बिक्री एक सौ तीस करोड़ रुपये दर्ज की गई। पिछले वर्ष इन्हीं दो दिनों में लगभग नौ करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी। नए साल के जश्न की मांग को देखते हुए आबकारी विभाग ने शहर में कई अस्थायी लाइसेंस भी जारी किए थे ताकि आपूर्ति बनी रहे।

नववर्ष पर पर्यटकों की भारी भीड़ से गोरखपुर की यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त, घंटों लगा रहा जाम

गोरखपुर: नववर्ष के पहले दिन गोरखपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों और मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। सबसे ज्यादा दबाव नौकायन रोड पर देखा गया, जहां दोपहर बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात लगभग ठप हो गया। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर रोड, पैडलेगंज, और धर्मशाला बाजार जैसे इलाकों में भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। जाम का मुख्य कारण पर्यटकों की अप्रत्याशित संख्या, पार्किंग की अपर्याप्त व्यवस्था और सड़क किनारे खड़े वाहन थे। यातायात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और डायवर्जन जैसे उपाय किए, लेकिन भीड़ के अत्यधिक दबाव के कारण देर शाम तक यातायात सामान्य नहीं हो सका।

संगठित अपराध पर कसा शिकंजा, 100 गैंग हुए पंजीकृत और 13 करोड़ की संपत्ति जब्त

गोरखपुर: वर्ष दो हजार पच्चीस में गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान गिरोह बनाकर अपराध करने वाले सौ गैंगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इन कार्रवाइयों में कुल चार सौ उनतालीस अपराधियों पर मुकदमा दर्ज किया गया और अपराध से अर्जित की गई तेरह करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया। सबसे अधिक कार्रवाई गीडा, रामगढ़ताल और कैंट थाना क्षेत्रों में दर्ज की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि संगठित अपराध और अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए यह अभियान भविष्य में भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

टेलीग्राम पर रेटिंग टास्क का झांसा देकर जालसाजों ने युवक से ठग लिए पौने दो लाख रुपये

गोरखपुर: गोरखपुर के रसूलपुर क्षेत्र निवासी मोहम्मद जैद साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए, जिसमें अपराधियों ने उनसे एक लाख नवासी हजार रुपये ठग लिए। यह ठगी टेलीग्राम एप्लिकेशन के माध्यम से की गई। अपराधियों ने पहले गूगल मैप पर रेटिंग देने के बदले पैसे देने का लालच दिया और फिर पीड़ित को एक ग्रुप में जोड़कर निवेश पर बड़े मुनाफे का झांसा दिया। विश्वास जीतने के लिए, ठगों ने शुरू में तीन हजार रुपये के निवेश पर तीन हजार नौ सौ रुपये का मुनाफा पीड़ित के खाते में दिखाया। इसके बाद, अलग-अलग टास्क पूरे करने के नाम पर उनसे विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराए गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर गोरखनाथ थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिपराइच के सुधीर हत्याकांड का मुख्य आरोपी नेपाल सीमा पर ट्रेस, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

गोरखपुर: पिपराइच के चर्चित सुधीर हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी विनय कुमार की तलाश तेज हो गई है। पुलिस की जांच में उसकी अंतिम लोकेशन नेपाल सीमा के पास पाई गई है, जिसके बाद पुलिस टीमों ने सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। हालांकि, आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है, जिससे उसकी सटीक स्थिति का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। यह घटना छब्बीस दिसंबर को हुई थी, जब ग्यारहवीं कक्षा के छात्र सुधीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिसमें हत्या के लिए असलहा उपलब्ध कराने वाला हिस्ट्रीशीटर पवन राजभर भी शामिल है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक