सिटी सेंटर

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार | गोरखपुर सिटी न्यूज़

गोरखपुर समाचार में आज पढ़ें- सीएम योगी का जनता दर्शन, एम्स में मुफ्त जांच की सुविधा, बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत और शहर में हुए अपराध व हादसों की पूरी जानकारी। जानें क्या है शहर का हाल.

विज्ञापन

सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दर्शन, अधिकारियों को दी हिदायत- लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

गोरखपुर: गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन रविवार की सुबह जनता दर्शन किया। इस दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा- घबराइए मत, हर समस्या का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में यदि लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई होगी। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में आने वालों में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और बारी-बारी से उनसे बात की और प्रार्थना पत्र लिया। प्रार्थना पत्रों को वह तत्काल संबंधित अधिकारियों को प्रभावी निस्तारण के लिए सौंपते गए।

एम्स गोरखपुर में 10 दिसंबर से मुफ्त होंगी खून की जांचें, निजी एजेंसी से करार खत्म

गोरखपुर: रोगियों की सहूलियत और उपचार का खर्च कम करने के लिए एम्स प्रशासन ने बड़ी पहल की है। एम्स में 10 दिसंबर तक खून की ज्यादातर जांच मुफ्त होने लगेगी। एम्स ने स्थापना काल से जांच का जिम्मा संभालने वाली निजी एजेंसी हिंद लैब से करार खत्म कर दिया है। अब एम्स के डाक्टर खुद ही खून व पेशाब से संबंधित जांच करेंगे। इससे जांच में तो उत्कृष्टता आएगी ही रिपोर्ट के आधार पर रोगियों का अच्छा उपचार हो सकेगा। एम्स की कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डा. विभा दत्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही रोगियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

बिजली बिल माफी योजना आज से शुरू, घरेलू और कामर्शियल कनेक्शन वालों को मिलेगा बकाये में छूट का लाभ

गोरखपुर: बिजली निगम की बिजली बिल राहत योजना सोमवार से शुरू हो जाएगी। तीन चरणों में चलने वाली योजना में दो किलोवाट क्षमता के घरेलू और एक किलोवाट क्षमता के वाणिज्यिक कनेक्शनों के बिजली बिल बकाया में बड़ी छूट दी जाएगी। पहली बार मूल बकाए में भी छूट का प्रविधान किया है। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अप्रैल के पहले के बकायेदारों को मिलेगा। 31 मार्च तक बिजली के बिल का भुगतान न करने वाले और इससे पहले के कनेक्शन वालों को छूट का लाभ मिलेगा। इसमें उन उपभोक्ताओं को भी शामिल किया गया है।

स्टेशन रोड पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय के निर्माण की प्रक्रिया तेज, नलकूप परिसर के ध्वस्तीकरण का टेंडर जारी

गोरखपुर: रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिंचाई विभाग के नलकूप परिसर में प्रस्तावित अत्याधुनिक एकीकृत मंडलीय कार्यालय का निर्माण शुरू करने को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नलकूप परिसर में स्थित कार्यालय और आवास समेत सभी तरह के निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सचिव पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित करने के साथ ही टेंडर जारी कर दिया है। प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति से ध्वस्तीकरण की अनुमति भी जल्द ही मिल जाएगी। हालांकि, प्राधिकरण बोर्ड ने प्रत्याशा में ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। नलकूप परिसर में स्थित पेड़ों के पातन का कार्य शुरू हो गया है। नलकूप परिसर में मौजूद सभी 69 आवास को जीडीए की आवासीय योजना लोहिया और वसुंधरा में शिफ्ट किया जा रहा है। ज्यादातर परिवार शिफ्ट कर चुके हैं। जो बाकी हैं, उन्हें भी एक-दो दिन में शिफ्ट करा दिया जाएगा।

सरकारी पॉली क्लीनिक में अब प्राइवेट डॉक्टर भी करेंगे इलाज, रोजना मिलेंगे पांच हजार रुपये

गोरखपुर: सरकारी क्लिनिक में प्राइवेट डाक्टर भी रोगियों का परीक्षण कर परामर्श देंगे। इसके लिए डाक्टर को प्रतिदिन पांच हजार रुपये मिलेंगे। महानगर के बसंतपुर, हुमायूंपुर और पुर्दिलपुर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सरकारी पाली क्लिनिक खोले जाएंगे। चिकित्सकों से आवेदन मांगे गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजेश झा ने रविवार को बसंतपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर पाली क्लिनिक के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली और रिठुआखोर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया।

उधार लौटाने के बहाने घर में घुसे ऑटो चालक ने मां-बेटी पर हथौड़े से किया जानलेवा हमला

गोरखपुर: उधार लिए गए रुपये लौटाने के बहाने घर में घुसे आटो चालक ने मां-बेटी पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो आटो चालक फरार हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हुई 10 वर्षीय बच्ची का बीआरडी मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। हत्या की कोशिश, छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कर कोतवाली थाना पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि तिवारीपुर के मस्जिद गली में रहने वाला अफरोज आटो चलाता है। उसने मुझसे रुपये उधार लिया था। 27 नवंबर की रात में 11:30 बजे वह घर पहुंचा। पूछने पर बताया कि उधार लौटाना है। दरवाजा खोलते ही वह अचानक भीतर घुस आया और अश्लील हरकत करने लगा।

देवरिया में मानवता शर्मसार: पुरानी रंजिश में युवक से चप्पल पर थूक कर चटवाया, वीडियो वायरल

देवरिया: पुरानी दुश्मनी में मनबढ़ों ने गांव के युवक की बेरहमी से पिटाई की। चप्पल पर थूककर चटवाया और वीडियो बनाकर रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। आरोप है कि स्वजन जब पूछने गए तो मनबढ़ों ने उनके घर पथराव किया। चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोबराई खास के रहने वाले अभिषेक को मनबढ़ों ने विवाद के बाद देख लेने की धमकी दी थी। दो दिन पूर्व युवक घर के बाहर खड़ा था। आरोपित युवक पहुंचे और उसे गांव के बागीचे में ले जाकर उसके साथ क्रूरता की। युवक की मां ने मनबढों के खिलाफ तहरीर दी।

वाराणसी फोरलेन पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

गोरखपुर: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार शिक्षक को रविवार शाम टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में शिक्षक की बीआरडी मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा वाराणसी फोरलेन पर बेलीपार थाना क्षेत्र में डवरपार बाजार के पास हुई। बिस्टौली बुजुर्ग निवासी राजेश त्रिपाठी के पुत्र प्रज्वल त्रिपाठी खेत की सिंचाई करने के बाद शाम 6:30 बजे बाइक से गोरखपुर जा रहे थे। अभी वह डवरपार बाजार के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही यूपी 53 बीके 3808 नंबर की बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी।

कोहरे और तकनीकी कारणों से ट्रेनों की लेटलतीफी जारी, कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब

गोरखपुर: ट्रेनों की देरी से चलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को भी अधिकांश गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। दिसंबर में कोहरे की संभावना को देखते हुए यात्रियों में ट्रेन संचालन को लेकर और अधिक चिंता बढ़ गई है। रविवार को मुजफ्फरपुर स्पेशल फेयर क्लोन स्पेशल लगभग साढ़े 13 घंटे देर से चली। दरभंगा जंक्शन-नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट स्पेशल 10 घंटे विलंबित रही। पूर्णिया कोर्ट स्पेशल फेयर एसी 17 घंटे, जबकि आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल फेयर पूजा स्पेशल दो घंटे देर से चली।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक