We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

सिटी सेंटर नगर निगम

125 साल पुराना ‘अम्न-ओ-अमान’ भवन बनेगा हेरिटेज, संग्रहालय का तोहफा भी जल्द

नगर निगम
नगर निगम

Gorakhpur: गोरखपुर नगर निगम के 125 वर्ष पुराने भवन ‘अम्न-ओ-अमान’ को हेरिटेज के रूप में संरक्षित किया जाएगा. इस ऐतिहासिक धरोहर के जीर्णोद्धार के लिए शासन ने 4.99 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है, जिसके लिए ई-टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही, नगर निगम के सदन हॉल को संग्रहालय में बदलने का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है, जो जल्द ही शहरवासियों के लिए एक तोहफा होगा.

वर्ष 1899 में निर्मित इस भवन को ‘अम्न-ओ-अमान’ (शांति और सुरक्षा) के नाम से जाना जाता था. अब इस हेरिटेज भवन को संरक्षित करने के लिए इसकी मूल डिज़ाइन को बरकरार रखते हुए कई कार्य किए जाएंगे, जिनमें प्लास्टर, फ्लोरिंग, इलेक्ट्रिसिटी, टाइल, पेंट-पॉलिश और प्लंबिंग जैसे कार्य शामिल हैं.

भवन में आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा और कॉरिडोर में आकर्षक भित्ति-चित्र बनाए जाएंगे. सभी कक्षों को नए सिरे से सुसज्जित किया जाएगा. भवन के आंगन को फव्वारे, लॉन और लाल पत्थरों से सजाया जाएगा.

भवन का पूरा गलियारा दो चरणों में हेरिटेज गैलरी के रूप में विकसित किया जाएगा. इस गैलरी की प्रत्येक दीवार पर गोरखपुर की समृद्ध आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को कलाकृतियों के माध्यम से दर्शाया जाएगा.

नगर निगम का लक्ष्य है कि इस भवन को एक ऐसे संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाए जो न केवल गोरखपुर की साहित्यिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करे, बल्कि नगर निगम की विकास यात्रा को भी प्रदर्शित करे.

नगर निगम के पुराने भवन के सदन हॉल को संग्रहालय में बदलने का कार्य लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, जिससे यह जल्द ही जनता के लिए खुलने वाला है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
सिटी सेंटर नगर निगम

Gorakhpur News: वार्डों की संख्या और नाम बदले, देखें 80 वार्डों में आपका कौन सा है

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के वाडों के नंबर बदल चुके हैं. नगर निगम की वह सूची देखें जिसमें मुहल्लों के नये
Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर एनईआर सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…