Gorakhpur: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार पिता और दो बच्चियों की मौत हो गई. यह घटना सोनबरसा-सरदारनगर मार्ग पर विशुनपुर खुर्द गांव के पास हुई. मृतकों में तीन वर्षीय बच्ची और नौ वर्षीय बच्ची शामिल हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया.
विशुनपुर खुर्द के टोला धनहा निवासी 25 वर्षीय शिवराज निषाद, अपनी तीन वर्षीय बेटी अदिति और नौ वर्षीय भतीजी अन्नू (9) के साथ बाइक पर सवार होकर सोनबरसा बाजार से घर लौट रहे थे. शाम करीब 5:30 बजे, सोनबरसा-सरदार नगर मार्ग पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार अचानक उनके ऊपर गिर गया, जिससे तीनों बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तार गिरने से भगदड़ मच गई थी और लोगों द्वारा सूचना देने के बावजूद बिजली आपूर्ति 10 मिनट बाद काटी गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. कुछ लोगों का कहना है कि बंदर के कूदने से तार टूट गया था.
इस हृदय विदारक घटना के बाद, परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शवों को गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रशांत वर्मा, सीओ कैंट योगेंद्र सिंह, एम्स और चौरीचौरा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई. बाद में चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद भी घटनास्थल पर पहुंचे.
ग्रामीणों की मुख्य मांगें थीं – दोषी विद्युत कर्मियों पर कार्रवाई और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा. विधायक सरवन निषाद ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से बात की और एक्सईएन (अधिशासी अभियंता) और अन्य दोषी कर्मचारियों को निलंबित करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही. अधिकारियों के आश्वासन के बाद रात करीब 8:30 बजे जाम समाप्त हुआ.
जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है और घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है.