अच्छी खबर एडिटर्स पिक

इंतजार हुआ खत्म, जीडीए नए साल में लॉन्च करने जा रहा ‘कुश्मी एन्क्लेव’, जानें सारी डिटेल

gda gorakhpur office gate
gda gorakhpur office gate

GDA kushmi Enclave Housing project in Gorakhpur: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) नए साल में लच्छीपुर में ‘कुश्मी एन्क्लेव’ आवासीय परियोजना लॉन्च करने की तैयारी में है. ललितापुरम कॉलोनी के पास लगभग 5 एकड़ खाली भूमि पर विकसित होने वाली इस परियोजना में 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र में कुल 286 फ्लैट बनाए जाएंगे. इन फ्लैटों का निर्माण ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) मोड में किया जाएगा, जिसके तहत निर्माण करने वाली फर्म को ही एक साल तक बिल्डिंग का रखरखाव भी करना होगा. 

रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मांगा: इस परियोजना के लिए जीडीए ने फर्मों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) मांगा है. प्री-बिड मीटिंग 7 जनवरी को होगी, जबकि ई-पोर्टल पर बिड सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है, जिस दिन तकनीकी बिड भी खोली जाएगी. प्राधिकरण जल्द ही उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी रेरा) में पंजीकरण के लिए आवेदन करेगा. यूपी रेरा में पंजीकरण के बाद फ्लैट आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. चयनित फर्म को माइवन तकनीक से 30 महीने में निर्माण कार्य पूरा करना होगा.

सीएम के सामने जून में रखी गई थी परियोजना: जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने मीडिया को बताया कि इस भूमि पर पहले न्यायालय में विवाद चल रहा था, जिस पर प्रभावी पैरवी के बाद 18 मार्च को फैसला प्राधिकरण के पक्ष में आया. न्यायालय के आदेश के बाद जमीन से कब्ज़ा हटाया गया और ग्रुप हाउसिंग योजना शुरू करने की तैयारी की गई. कुश्मी एन्क्लेव की प्रारंभिक परियोजना जून में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत की गई थी. 

11 मंजिला पांच टावर बनेंगे: इस परियोजना में ए और बी श्रेणी के 11 मंजिला पांच टावर होंगे. श्रेणी ए में दो और श्रेणी बी में तीन टावर बनेंगे. इसके अलावा, एक क्लब बिल्डिंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा. टावर ए में दो कमरों वाले 88 फ्लैट, टावर बी में तीन कमरों और सर्वेंट रूम वाले 66 फ्लैट और तीन कमरों वाले 132 फ्लैट होंगे. परियोजना में लगभग 397 कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी, जिसमें टावर ए और बी में 124 कारें और ओपन पार्किंग में 273 गाड़ियां (जिसमें 36 विजिटर पार्किंग भी शामिल हैं) पार्क हो सकेंगी. परियोजना में पार्क, क्लब एरिया में स्विमिंग पूल, एसटीपी और गारबेज कलेक्शन प्वाइंट जैसी सुविधाएं भी होंगी.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

यह भी देखें

Go Gorakhpur News
अच्छी खबर सिटी सेंटर

गुड न्यूज़ | 125 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पचास हजार लोग बैठ सकेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की बाधा दूर    GO GORAKHPUR: क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए गोरखपुर
अच्छी खबर

गोरखपुर शहर की पांच खुश-खबरें जो देंगी सुकून

1गोड़धोइया नहर को सुंदर बनाने में टूटेंगे सिर्फ 32 मकानगोड़धोइया नहर के सुंदरीकरण के चलते अधिगृहीत की गई जमीनों की