Gorakhpur: सांसद रवि किशन शुक्ल ने संसद में गोरखपुर में कौशल विकास एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा उठाया. उन्होंने लोकसभा में नियम 377 के तहत इस मामले पर बात की और कहा कि यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए रोजगारपरक शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा.
सांसद रवि किशन ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है. यहां जनसंख्या घनत्व अधिक है, कृषि योग्य भूमि की कमी है, और लोग नौकरी के विकल्पों पर अधिक निर्भर रहते हैं. सरकारी नौकरियां भी कम हो रही हैं, इसलिए गोरखपुर में कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना जरूरी है. इस विश्वविद्यालय के खुलने से गोरखपुर समेत कई जिलों के युवाओं को फायदा होगा. पश्चिमी और उत्तरी बिहार के युवा भी इससे लाभान्वित होंगे. उन्होंने आगे कहा कि अभी कौशल विकास केंद्र केवल सर्टिफिकेट देते हैं, लेकिन डिग्री कोर्स की मान्यता ज्यादा होती है.