Mobile Postpaid Plans: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने सस्ते पोस्टपेड प्लान्स के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है. आइए जानते हैं कौन सी कंपनी क्या ऑफर कर रही है:
रिलायंस जियो: 349 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा, 30GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS. साथ में जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का मजा भी.
भारती एयरटेल: 449 रुपये में अनलिमिटेड 5G डेटा, 50GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन. साथ में ब्लू रिबन बैग कवरेज और अपोलो 24|7 सर्कल जैसे फायदे भी.
वोडाफोन आइडिया: 451 रुपये में 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3000 SMS और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा. 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा. साथ में Vi Movies & TV, Disney+ Hotstar, SonyLIV, SunNXT, EaseMyTrip या Norton मोबाइल सिक्योरिटी में से किसी एक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 5G डेटा का फायदा सिर्फ जियो और एयरटेल के प्लान्स में मिल रहा है. Vi अभी 5G सर्विस नहीं दे रहा है.